आतंकियों की गिरफ़्तारी पर अखिलेश यादव के बयान “UP पुलिस पर भरोसा नहीं” ने मचाई राजनीतिक हलचल
उत्तर प्रदेश में आतंकवादियों की गिरफ़्तारी के बाद सपा नेता अखिलेश यादव के बयान के बाद राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं उत्तर प्रदेश पुलिस ख़ासकर BJP सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता, हालांकि समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उनके नेता के बयान का ग़लत मतलब निकालने के लिए एडिट किया हुआ वीडियो वायरल किया जा रहा है, अखिलेश यादव का यह बयान उस समय आया जब गिरफ़्तारी की जानकारी किसी को नहीं थी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को कहा था कि अलकायदा समर्थित अंसार ग़ज़वतुल हिंद से संबंधित दो आतंकियों को अरेस्ट किया गया है, पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा था कि यह आतंकी मानव बम का इस्तेमाल कर उत्तर प्रदेश में कई जगह विस्फ़ोट करने का प्लान बना रहे थे, एडीजी प्रशांत कुमार के हवाले से न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने लिखा था कि मिनहाज अहमद मसीरुद्दीन को गिरफ़्तार किया गया है और उनके घर से भारी मात्रा में विस्फ़ोटक पदार्थ मिले हैं, उन्होंने यह भी कहा कि अहमद और मसीरुद्दीन अल-कायदा की उत्तर प्रदेश शाखा के प्रमुख उमर हलमंडी के निर्देश पर काम कर रहे थे।
ज़ाहिर है आने वाले साल में उत्तर प्रदेश में चुनाव हैं तो उससे पहले राजनीतिक घमासान होना ही है, भाजपा नेताओं ने अखिलेश यादव का बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया है, भाजपा नेता सीटी रवि ने ट्वीट कर कहा, यह देखकर हैरानी हुई कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि वह यूपी पुलिस और भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं करते। यह वही लोग हैं, जिन्होंने दावा किया था कि वे भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं करते, तो वह किस पर भरोसा करते हैं? पाकिस्तान सरकार और उसके आतंकियों पर।
भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने लिखा कि अखिलेश यादव को पहले वैक्सीन पर शक था, अब कह रहे हैं कि आतंकियों के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा नहीं करते, अगर उन्हें किसी पर भरोसा नहीं है, ना ही सरकार पर और ना ही प्रशासन पर, तो वह क्यों मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? घर पर बैठें।
अखिलेश के बयान की भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कड़ी आलोचना की, उन्होंने एक ट्वीट में सपा प्रमुख का वीडियो साझा करते हुए पूछा, आप किस देश के लिए बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, यह सवाल आज सभी के मन में है।
आप किस देश के लिए 'बैटिंग' कर रहे है यह सवाल आज सभी के मन में है.. pic.twitter.com/9fQPV8klT8
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) July 12, 2021
उत्तर प्रदेश भाजपा ने एक अलग ट्वीट में कहा, …इस सफ़लता पर गर्व करने के बजाए पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाकर उत्तर प्रदेश पुलिस को अपमानित किया है, अखिलेश जी बताएं कि देश की सुरक्षा उनके लिए ज़रूरी है या तुष्टिकरण की राजनीति?
वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा आमचुनाव के क़रीब आने पर ही इस प्रकार की कार्रवाई लोगों के मन में संदेह पैदा करती है, अगर इस कार्रवाई के पीछे सच्चाई है तो पुलिस इतने दिनों तक क्यों बेख़बर रही? यह वह सवाल है जो लोग पूछ रहे हैं, अतः सरकार ऐसी कोई कार्रवाई न करे जिससे जनता में बेचैनी और बढ़े।
साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस का लखनऊ में आतंकी साज़िश का भंडाफोड़ करने व इस मामले में गिरफ़्तार दो लोगों के तार अलकायदा से जुड़े होने का दावा अगर सही है तो यह गंभीर मामला है और उचित कार्रवाई होनी चाहिए वरना इसकी आड़ में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, जिसकी आशंका व्यक्त की जा रही है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा