अखिलेश यादव “इंडिया गठबंधन” के महत्वपूर्ण सदस्य हैं: सुप्रिया श्रीनेत
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर भड़क गए थे। अखिलेश यादव ने बयान जारी करते हुए कहा था कि सब कुछ जानकारी लेने के बाद भी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में उन्हें सीटें नहीं दी। अखिलेश यादव ने कहा कि अब वह लोकसभा चुनाव के समय विचार करेंगे।
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने जैसा व्यवहार उनके साथ किया है, वो भी उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कैसे गठबंधन होगा यह हम देखेंगे। अगर पता होता कि कांग्रेस ऐसा करेगी तो हम अपनी सूची ही उन्हें नहीं देते और न ही उनका फोन उठाते।
अब अखिलेश यादव पर बयान देते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि जब चुनाव होते हैं तो टिकटों पर आपसी खींचतान स्वभाविक बात है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यादव जी विपक्षी गठबंधन के बेहद महत्वपूर्ण सदस्य हैं। और हमारी पार्टी के कई लोग अखिलेश यादव के संपर्क में हैं। हर बार I.N.D.I.A गठबंधन पर सवाल उठा देना जल्दबादी और अपरिपक्वता है।
बता दें कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट को भी जारी कर दिया है। दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने 88 नामों की घोषणा की है। सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी अब कांग्रेस से आरपार के मूड में आ गई है। हालांकि सीट बंटवारे के विवाद के बाद अखिलेश यादव ने सपा उम्मीदवारों के 22 नामों की दूसरी लिस्ट को जारी कर दिया। दरअसल अखिलेश यादव को भरोसा है कि मध्य प्रदेश की कई सीटों पर सपा मजबूत है और उनके उम्मीदवार यहां जीत दर्ज कर सकते हैं।
बागेश्वर में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस नेता अजय राय ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हार के पीछे अखिलेश यादव का सपोर्ट न करना है। हमने घोसी उपचुनाव में सपा पार्टी का पूरी तरह से सपोर्ट किया था पर बागेश्वर में हमे ऐसा सपोर्ट नहीं मिला। अजय राय के इस बयान के बाद अखिलेश ने सीतापुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने अजय राय की हैसियत तक पूछ ली।
इतना ही नहीं अजय राय का बिना नाम लिए अखिलेश ने उन्हें चिरकुट नेता तक बता दिया। अखिलेश यादव ने कहा प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं है, वह पटना या मुंबई की बैठक में नहीं थे, इसलिए उन्हें गठबंधन के बारे में जानकारी ही नहीं। कांग्रेस पर हमलावर हुए अखिलेश ने कहा, ऐसा लगता है कि गठबंधन के लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। कांग्रेस वाले भाजपा से मिले हुए लगते हैं।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा