अखिलेश को लगेगा झटका, ओवैसी को मिलेगा मज़बूत साथ

अखिलेश को लगेगा झटका, ओवैसी को मिलेगा मज़बूत साथ अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं लेकिन उन्हें असदुद्दीन ओवैसी की बढ़ती सक्रियता से ज़ोर का झटका लगा सकता है।

अखिलेश यादव ने हालाँकि बसपा के बाग़ी विधायकों को सपा में शामिल करते हुए चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं लेकिन अब यह झटका ओवैसी की वजह से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को झटका लग सकता है। दरअसल, सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपी) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव गठबंधन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल यानी 2022 में होना है। लेकिन, इसकी तैयारियों और तोड़-जोड़ की राजनीति में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई है। ऐसे में शिवपाल कई छोटे दलों के साथ गठबंधन करने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि यदि शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच गठबंधन नहीं होता है तो शिवपाल ओवैसी के साथ जा सकते हैं।

अगर शिवपाल ओवैसी के साथ जाते हैं तो इससे एक तरफ ओवैसी को फायदा होगा वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका होगा। शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश के बीच की लड़ाई कई बार खुलकर सामने आई है।

ओवैसी के हौसले बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद लगातार बुलंद हैं। अब ओवैसी लगभग हर राज्य नगर निकाय चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक- सभी में ताल ठोक रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश चुनाव में उतर रहे ओवैसी पर सबकी निगाहें जमी हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल यानी 2022 में होना है। लेकिन, इसकी तैयारियों और तोड़-जोड़ की राजनीति में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles