अखिलेश ने ली चुटकी, भाजपा ने अपने ही आदमी पर रेड मरवा दी पीयूष जैन के यहां हुई छापेमारी की घटना पर जमकर राजनीति हो रही है।
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी कि घटना पर केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि समाजवादी के धोखे में भाजपा ने अपने ही कारोबारी पर छापा मार दिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को इस मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था। अब उन्नाव में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि पीयूष जैन बीजेपी का ही आदमी है। अखिलेश यादव ने कहा कि देखे सरकार से क्या गलती हुई है। उन्होंने गलत जगह छापा मार दिया। बीजेपी ने अपने ही कारोबारी पर छापा मार दिया। आप जानकारी निकलवा दिए अगर एक – एक भाजपा नेता का नाम निकले तो बताइएगा।
अखिलेश यादव ने इस मामले को एक नया मोड़ देते हुए कहा कि जिनके यहां छापा पड़ा है वह पीयूष जैन हैं। जिनके यहां से अभी भी नोट निकल रहे हैं। जहां दीवारों से नोट निकल रहे हैं। बेसमेंट से नोट निकल रहे हैं। उसका जिम्मेदार कौन है ?
पीयूष जैन के ठिकानों पर हुई छापेमारी को एक नया मोड़ देते हुए अखिलेश यादव ने कहा वह इत्र वाले के यहां छापा मारना चाहते थे।
जिसका नाम पुष्पराज जैन था, लेकिन जिस के यहां छापा मारा गया इनका नाम पीयूष जैन था। ऐसा लगता है जैसे डिजिटल इंडिया की गलती हो गई। बेचारे पीयूष जैन पुष्पराज जैन की जगह आ गए।
अखिलेश यादव ने कहा कि पत्रकार साथियों के माध्यम से, आप लोगों के माध्यम से यह प्रचार किया गया कि पुष्पराज जैन ने जो इत्र बनाया था वह समाजवादी पार्टी का आदमी है। दोपहर आते-आते पत्रकारों के लिए भी यह बात साफ हो गई कि समाजवादियों से इसका कोई लेना देना नहीं तो वह भी अपने बयान से पलट गए। दोपहर बाद तक पत्रकारों के लिए स्थिति साफ हो गई, सुबह तक तो यही हैडलाइन चल रही थी कि समाजवादी पार्टी का इत्र कारोबारी, लेकिन मुझे खुशी है कि दोपहर आते-आते पत्रकार साथी इस बात को समझ गए कि इसका सपा से कोई लेना देना नहीं है।
अखिलेश यादव ने कहा कि इनकम टैक्स और जीएसटी डिपार्टमेंट को जिस के यहाँ छापा मारना था उसका नाम पुष्पराज जैन था। पुष्पराज जैन के यहां छापा मारना था लेकिन दोनों के नाम में जैन होने के चलते पीयूष जैन के यहां छापा मार दिया गया। अखिलेश यादव के अनुसार पीयूष जैन बीजेपी का आदमी है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पीयूष जैन के यहां से 257 करोड़ कैश, 10 किलो सोना चांदी, वहीँ उसके कन्नौज स्थित पैतृक आवास से 18 लॉकर और 500 चाबियां भी मिली हैं। छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों के अनुसार उसके पास बहुत महंगी 16 प्रॉपर्टी हैं। जिनमें चार कानपुर, दो मुंबई, एक दिल्ली और सात कन्नौज में है। दुबई में भी उसके नाम पर दो प्रॉपर्टी मौजूद हैं।
अमित शाह ने छापेमारी की इस कार्यवाही के बाद समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा था कि अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया के करीबी के पास से इनकम टैक्स की रेड में 250 करोड़ रुपए मिले हैं।
अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया के करीबी के पास से इनकम टैक्स की रेड में ₹250 करोड़ रूपये मिले…
सपा मुखिया प्रदेश की जनता को बताएं कि कहाँ से आया ये पैसा?
ये उत्तर प्रदेश की गरीब जनता से लूटा हुआ पैसा है। pic.twitter.com/zt1q6BzWIa
— Amit Shah (@AmitShah) December 28, 2021
सपा मुखिया प्रदेश की जनता को बताएं कि कहां से आया यह पैसा ? यह उत्तर प्रदेश की गरीब जनता से लूटा हुआ पैसा है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा