अखिलेश ने साधा सीएम आदित्यनाथ पर निशाना, कहा बुल्डोज़र बाबा

अखिलेश ने साधा सीएम आदित्यनाथ पर निशाना, कहा बुल्डोज़र बाबा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए उन्हें बुल्डोज़र बाबा का नाम दिया है।

अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में मतदान के तीसरे चरण की समाप्ति पर आदित्यनाथ को जमकर निशाने पर लिया। उत्तर प्रदेश चुनाव में नेताओं की जुबानी जंग खत्म होने का नाम नही ले रही है। बात चुनावी घोषणाओ और बयानबाजी से आगे बढ़कर व्यक्तिगत हो गई हैं।

चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुटे नेताओं के बीच राजनैतिक प्रतिद्वंदिता से बढ़कर अब एक दूसरे पर व्यक्तिगत स्तर तक पहुँच गयी है और नेता एक दुसरे पर व्यक्तिगत हमले करने से भी नहीं चूक रहे हैं।समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अयोध्या के रुदौली विधानसभा में अपने प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने पहुंचे जहां उन्होँने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर निशाना साधा।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक अंग्रेजी अखबार में छपी एक खबर के हवाले से कहा कि जो अब तक दूसरों का नाम बदलते आये थे, अब उनका ही नाम बदल गया है और उनका नया नाम है बुल्डोज़र बाबा है। इसको लेकर अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर जमकर चुटकी ली।

अखिलेश यादव ने अपने इस भाषण में लगभग दस मिनट तक आदित्यनाथ को निशाने पर रखा। उन्होंने कई अखबारों से बात करते हुए कहा है कि मैं 12 बजे सोकर उठता हूं। मेरी और उनकी दीवार मिली हुई है इसलिए मैं रात दिन में पड़ोसी पर नजर रखता हूं। मैं देखता हूं कि उस तरफ से रुक-रुक कर धुआं उठता रहता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि अंग्रेजी का एक सबसे प्रतिष्टित अखबार है। अभी जिन लोगो ने अखबार पढ़ा होगा वो जानते है अभी ये खबर गांवो तक नहीं पहुंचा होगी, लेकिन हमारे सभी पत्रकार साथी जानते होंगे यह जो मुख्यमंत्री दूसरों का रंग बदलकर अपना नाम बताते थे, इस बार अंग्रेजी के एक माशहूर अखबार ने उनका ही नाम बदल दिया है। उनका नया नाम रखा है बाबा बुल्डोज़र। यह नाम मैंने नहीं रखा है। मेरे पत्रकार साथियों यह गलती मत करना। यह नाम मैंने नहीं रखा है, मैंने जब सुबह अंग्रेजी का अखबार पढ़ा तो मुझे इतना अच्छा लगा कि जो दूसरों का नाम बदलते थे इस बार उनका नाम भी बदल गया।

उनका नाम अब बुलडोजर बाबा है। हमारे पूज्य संत यहां बैठे हैं, सब संतो के अलग-अलग नाम होते हैं,तो सोचो जैसे ही तीसरे चरण का मतदान खत्म होने जा रहा है,इनका नाम अपने आप बदल गया है और जिस समय वोट पड़ेगा उत्तर प्रदेश की सरकार भी बदल जाएगी.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles