आकाश आनंद फिर बने मायावती के उत्तराधिकारी
बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को एक बार फिर अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। रविवार को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्हें नेशनल कोआर्डिनेटर के पद पर भी बहाल कर दिया गया है। मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एक भड़काऊ भाषण के कारण अचानक आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से हटा दिया था। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी हो गई थी।
बीएसपी बिहार प्रदेश प्रभारी लाल जी मेधांकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मायावती ने फिर से आकाश आनंद को उनके पद पर बहाल करते हुए नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपना उत्तराधिकारी बनाया है। मायावती ने बैठक में बताया कि हमारी पार्टी यूपी समेत सभी जगहों पर उपचुनाव लड़ेगी। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सीतापुर में बीजेपी पर सीधा हमला करने के बाद बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को मायावती ने अहम जिम्मेदारियों से हटा दिया था।
इससे पहले आकाश आनंद को उत्तराखंड में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया था। इस लिस्ट में पहले स्थान पर बीएसपी मुखिया मायावती और दूसरे नंबर पर आकाश आनंद का नाम है। बीएसपी प्रमुख मायावती ने रविवार को पार्टी के सभी प्रदेश प्रमुखों के साथ करीब 3 घंटे तक बैठक की। इस बैठक में आकाश आनंद भी शामिल हुए। बैठक में भतीजे आकाश आनंद ने बसपा प्रमुख के पैर भी छूए। मायावती ने भी भतीजे की पीठ थपथपाई और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एक पदाधिकारी ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लगभग ढाई घंटे तक चली। इसमें लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर चर्चा की गई। बसपा प्रमुख मायावती ने उम्मीद के अनुसार नतीजे न आने पर बातचीत की। इसके बाद सभी पदाधिकारियों को कैडर की जानकारी दी।
उन्हें बताया गया कि बहुजन समाज के सभी अंगों में भाईचारा पैदा करके, उन्हें आपस में जोड़ना है। पार्टियों का गठबंधन नहीं करना है, जातियों का गठबंधन करना है। पूर्व में बीएसपी ने जैसे बहुजन समाज और सर्वजन समाज के गरीब लोगों को पार्टी से जोड़ करके 2007 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। उसी तरह से बीएसपी को दोबारा तैयार करके सत्ता में लाएंगे।
आकाश आनंद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वो फिर से नेशनल कोआर्डिनेटर और बसपा प्रमुख मायावती के उत्तराधिकारी बनाए गए हैं। आकाश पूरे देश में जाएंगे और वहां के पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर अपनी रिपोर्ट मायावती को देंगे। आकाश आनंद को मायावती ने 7 मई 2024 को बसपा की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था।