वरुण गाँधी के बाद रविशंकर प्रसाद ने सरकार पर उठाया सवाल

वरुण गाँधी के बाद रविशंकर प्रसाद ने सरकार पर उठाया सवाल

भाजपा की तानाशाही नीतियों पर अब खुद पार्टी के अंदर से सवाल उठने लगे हैं।
वरुण गाँधी के बाद अब रविशंकर प्रसाद ने छात्रों के आंदोलन और उस से निपटने की सरकार की कोशिशों पर सवाल उठाते हुए चिंता जताई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रेलवे की भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों के प्रदर्शन पर चिंता जताई है। छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर अब भाजपा के भीतर भी आवाज उठने लगी है ,इससे पहले भाजपा सांसद वरुण गांधी भी इस मुद्दे को लेकर अपना विरोध प्रकट कर चुके हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से रेलवे में भर्ती को लेकर व्याप्त आशंकाओं का तुरंत समाधान करने की अपील की है। रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने इस संबंध में रेल मंत्री से विस्तार से बात की है और उनसे अपील की है कि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना हो ना हो इसके लिए एक सार्थक रूपरेखा बनाई जानी चाहिए।

 

रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा कि रेलवे भर्ती विवाद के संबंध में आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विस्तार से चर्चा की। प्रसाद ने कहा कि मैंने रेल मंत्री से विशेष अनुरोध किया है कि ग्रुप डी और नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी की परीक्षा के लिए विशेष रूपरेखा तैयार की जाए और इस संबंध में व्याप्त आशंकाओं का समाधान किया जाए। रेल मंत्री ने आश्वस्त किया है क्या इस संबंध में एक समिति बनाई गई है और जल्दी ही निर्णय किया जाएगा।

याद रहे कि पहले वरुण गांधी भी इस संबंध में आवाज उठा चुके हैं। वहीं राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए प्रदर्शनकारी युवाओं का समर्थन किया था और कहा था कौन कहता है कि यह अच्छे दिन हैं। राहुल गांधी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा था कि वे शांति बनाए रखें और रेलवे की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाए। राहुल गांधी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था यह देश की संपत्ति है। रेलवे की नौकरी पाने के बाद आपको इसी रेलवे की सेवा करनी है।

 

वहीँ पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी देश में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश में आज बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बन कर उभर रही है। स्थिति विकराल होती जा रही है। इससे मुंह मोड़ना कपास से आग ढकने जैसा है।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *