वरुण गाँधी के बाद रविशंकर प्रसाद ने सरकार पर उठाया सवाल

वरुण गाँधी के बाद रविशंकर प्रसाद ने सरकार पर उठाया सवाल

भाजपा की तानाशाही नीतियों पर अब खुद पार्टी के अंदर से सवाल उठने लगे हैं।
वरुण गाँधी के बाद अब रविशंकर प्रसाद ने छात्रों के आंदोलन और उस से निपटने की सरकार की कोशिशों पर सवाल उठाते हुए चिंता जताई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रेलवे की भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों के प्रदर्शन पर चिंता जताई है। छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर अब भाजपा के भीतर भी आवाज उठने लगी है ,इससे पहले भाजपा सांसद वरुण गांधी भी इस मुद्दे को लेकर अपना विरोध प्रकट कर चुके हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से रेलवे में भर्ती को लेकर व्याप्त आशंकाओं का तुरंत समाधान करने की अपील की है। रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने इस संबंध में रेल मंत्री से विस्तार से बात की है और उनसे अपील की है कि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना हो ना हो इसके लिए एक सार्थक रूपरेखा बनाई जानी चाहिए।

 

रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा कि रेलवे भर्ती विवाद के संबंध में आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विस्तार से चर्चा की। प्रसाद ने कहा कि मैंने रेल मंत्री से विशेष अनुरोध किया है कि ग्रुप डी और नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी की परीक्षा के लिए विशेष रूपरेखा तैयार की जाए और इस संबंध में व्याप्त आशंकाओं का समाधान किया जाए। रेल मंत्री ने आश्वस्त किया है क्या इस संबंध में एक समिति बनाई गई है और जल्दी ही निर्णय किया जाएगा।

याद रहे कि पहले वरुण गांधी भी इस संबंध में आवाज उठा चुके हैं। वहीं राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए प्रदर्शनकारी युवाओं का समर्थन किया था और कहा था कौन कहता है कि यह अच्छे दिन हैं। राहुल गांधी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा था कि वे शांति बनाए रखें और रेलवे की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाए। राहुल गांधी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था यह देश की संपत्ति है। रेलवे की नौकरी पाने के बाद आपको इसी रेलवे की सेवा करनी है।

 

वहीँ पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी देश में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश में आज बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बन कर उभर रही है। स्थिति विकराल होती जा रही है। इससे मुंह मोड़ना कपास से आग ढकने जैसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles