यूपी के बाद गुजरात विधानसभा चुनाव में भी उतरेगी एआईएमआईएम

यूपी के बाद गुजरात विधानसभा चुनाव में भी उतरेगी एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी देशभर में अपना विस्तार करने में लगी हुई है ।

यूपी चुनाव में भाग लेने के बाद एआईएमआईएम 2022 में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा लेगी ।

असदुद्दीन ओवैसी गुजरात दौरे पर पहुंचे हुए हैं। अहमदाबाद पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी भाग लेगी ।

उन्होंने कहा कि हम यहां पर कई सीटों पर अपना संगठन मजबूत कर रहे हैं। हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला गुजरात इकाई करेगी। इतना तय है कि हम गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने पूरे दमखम के साथ उतरेंगे।

कहा जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी हाल ही में एआईएमआईएम का दामन थामने वाले यूपी के बाहुबली अतीक अहमद से साबरमती जेल में मुलाकात करने वाले थे। लेकिन एआईएमआईएम के सांसद को गुजरात पुलिस ने होटल से बाहर ही नहीं निकलने दिया।

असदुद्दीन ओवैसी यहां अपनी पार्टी के जनप्रतिनिधि, मुस्लिम समाज के विभिन्न सामाजिक संगठन के ज़िम्मेदारों और पार्टी नेताओं से मुलाकात करने के लिए आए हुए है।

हाल ही में आईएमआईएम का दमन थामने वाले उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अहमद से मिलने के लिए साबरमती जेल भी जाना चाहते थे लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं थी।

असदुद्दीन ओवैसी ने किसान नेता राकेश टिकैत पर भी जमकर निशाना साधा। बता दें कि हाल ही किसान नेता ने ओवैसी को भाजपा का चाचा जान बताते हुए कहा था कि चचा जान ओवैसी उत्तर प्रदेश आ गए हैं। टिकैत ने कहा कि ओवैसी और बीजेपी, ए-बी टीम हैं और जनता को उनसे संभलकर रहने की ज़रूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles