किसान आंदोलन के बाद अब महंगाई के खिलाफ ताल ठोंकेंगे राकेश टिकैत

किसान आंदोलन के बाद अब महंगाई के खिलाफ ताल ठोंकेंगे राकेश टिकैत

देश में बेकाबू महंगाई से आम जनता त्रस्त नजर आ रही है । बढ़ती महंगाई और आम जरूरत के सामानों के बढ़ते दाम से आम नागरिकों का जीना दुभर हो गया है।

किसान आंदोलन के बाद देश में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले किसान नेता एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत में महंगाई के संबंध में बात करते हुए कहा कि जल्दी ही महंगाई के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मौजूद राकेश ने रविवार को किसानों से खास अपील करते हुए कहा है कि वह इस आंदोलन में शामिल होने के लिए तैयार रहें ।

एक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बाराबंकी पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि अब देश में बेरोजगारी, महंगाई, जवानों और किसानों की समस्याओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन होगा जिसके लिए आप सब को तैयार रहना होगा। समय आने पर स्थान बता दिया जाएगा। केंद्र और प्रदेश सरकार से नाराज नजर आ रहे राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह किसानों को गेहूं पर ₹500 सब्सिडी दे। गेहूं को बाहर भेजा जाना चाहिए लेकिन सरकार किसानों के बजाय व्यापारियों को फायदा पहुंचा रही है । सरकार अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने में लगी हुई है।

राकेश टिकैत ने कहा कि बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए कोयला खरीद मूल्य करीब 3 गुना कर दिया गया है। लखनऊ में एयरपोर्ट के पास किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया। मुआवज़ा दिए बिना जमीन का अधिग्रहण करना गलत है। अगर सरकार नहीं मानती है तो किसान इस पर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।

देश के खराब होते हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि विपक्ष ना होने के कारण ऐसा हो रहा है। विपक्ष नहीं है इस कारण सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। सरकार लाठी के दम पर देश को चला रही है। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने एमएसपी समिति के लिए हमसे कुछ नाम मांगे हैं। हम जल्दी ही नामों की घोषणा कर देंगे उसके बाद नतीजा क्या होता है यह बाद में पता चलेगा।

लखीमपुर कांड के संबंध में बात करते हुए राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी को किसानों का दुश्मन बताते हुए कहा कि टेनी धारा 120 बी का मुजरिम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles