हमले के बाद बोले केजरीवाल देश के लिए जान भी हाजिर
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर बुधवार को हुए हमले के विरोध धरना प्रदर्शन किया गया ।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले के बाद केजरीवाल ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है ।
उन्होंने एक प्रोग्राम के दौरान कहा देश के लिए मेरी जान भी हाजिर है देश के आगे मेरी जान की कोई कीमत नहीं है मैं महत्वपूर्ण नहीं हूं बल्कि मेरा देश महत्वपूर्ण है।
बताते चलें कि अब तक इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है । और अब यह मामला पुलिस के हाथों से निकलकर कोर्ट तक पहुंच गया है।
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने हाईकोर्ट का रुख किया है और याचिका मै एसआईटी के गठन की माँग की है ताकी सही तरह से मामले की जांच हो सके । भारद्वाज ने याचिका में रिटायर्ड जज की देखरेख में एसआईटी के गठन की मांग की ताके मामले की गंभीरता और जल्द से जल्द जांच हो ताकि ता के सबूतों को मिटाया ना जा सके।
याचिका में दिल्ली पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं कहा गया हैं की पुलिस ने सही इंतजाम नहीं किए और बीजेपी के गुंडों को केजरीवाल के घर की तरफ आसानी से जाने दिया । आर्टिकल 226 के पीआईएल दाखिल कर दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए।
बता दें कि कल भाजपा कार्यकर्ताओं ने आईपी कालेज से लेकर सीएम आवास तक विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास के गेट में तोड़फोड़ की। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे ,सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं। गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए गए हैं।