जेजेपी विधायक के बाद कुरुक्षेत्र में बीजेपी सांसद नायब सैनी पर फूट पड़े लोग
बुधवार को जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ जड़ने के बाद बाढ़ से हुई तबाही झेल रहे लोगों का गुस्सा आज कुरुक्षेत्र में बीजेपी सांसद नायब सैनी पर फूट पड़ा। लोगों ने सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि जब हालात बिगड़ जाते हैं तो राजनीति करने आते हो। साथ ही लोगों ने पूछा कि अब तक कहां थे। इतना ही नहीं, जब बीजेपी सांसद वहां से जाने लगे तो महिलाएं उनकी गाड़ी के सामने खड़ी हो गईं।
दरअसल, हरियाणा में यह हालात यूं ही नहीं बने हैं। कई दिन तक बारिश और बाढ़ से लोग जूझ रहे थे, लेकिन पूरा प्रशासनिक तंत्र गायब था। खुद सरकार के आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि राज्य में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। सरकार के जारी आंकड़ों के मुताबिक, फरीदाबाद, अंबाला, फतेहाबाद, पंचकूला, झज्जर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, सोनीपत और यमुनानगर समेत राज्य के 11 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। मतलब 22 जिलों वाले प्रदेश का आधा हिस्सा बाढ़ से प्रभावित है।
राज्य के 854 गांवों में बाढ़ से नुकसान हुआ है, जबकि 16 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, वास्तविक नुकसान इससे कहीं अधिक बताया जा रहा है। यही वजह है कि लोगों में गुस्सा ज्यादा है। कुरुक्षेत्र में बीजेपी सांसद इसी का शिकार हुए। बताया जा रहा है कि कुरूक्षेत्र के शहरी इलाकों में 4 से 5 फुट तक पानी भर गया है। हर तरफ पानी ही पानी है।
पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के कारण दबखेड़ी में ड्रेन टूटने के कारण पानी गांव से होते हुए कुरुक्षेत्र के शहरी इलाकों में प्रवेश कर रहा है। हालत यह है कि पिहोवा रोड पर खेत और सड़क एक समान नजर आ रहे हैं। वहीं, न्यू कॉलोनी दीदार नगर में तेजी से भरे पानी के कारण लोग खौफजदा हैं।
लोगों ने अपने घरों के सामने मिट्टी के कट्टे लगाने शुरू कर दिए और जिनके घर गली के लेवल से नीचे हैं उन्होंने अपना सामान दूसरी मंजिल पर या कहीं और सुरक्षित जगह रखना शुरू कर दिया। तमाम लोग तो अपने घरों में ताला लगाकर रिश्तेदारों के यहां जाने के लिए मजबूर हैं। इन हालात में सामाजिक संस्थाओं ने तो मदद पहुंचाई, लेकिन सरकारी तंत्र पूरी तरह गायब था।
इन्हीं हालात के बीच, कई दिन बाद जनता के गुस्से को देखते हुए गुरुवार को ट्रैक्टर पर सवार होकर सांसद नायब सैनी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे थे। लेकिन उन्हें देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने न केवल सांसद का घेराव किया, बल्कि उनके सामने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। सांसद को सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से लोगों के बीच से निकाला। जब वह जाने लगे तो महिलाएं गाड़ी के आगे खड़ी हो गईं। लोगों में गुस्सा इस बात का था कि हालात बिगड़ने पर ही क्यों राजनीति करने आते हैं।


popular post
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार रात बड़ा धमाका, 9 लोगों की मौत, 32 घायल
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार रात बड़ा धमाका, 9 लोगों की मौत, 32 घायल जम्मू-कश्मीर
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा