चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
चंपई सोरेन ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के तुरंत बाद ही हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। हेमंत सोरेन ने जनवरी में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके तुरंत बाद उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। पिछले हफ्ते उन्हें जमानत मिल गई है।
पिछले हफ्ते उन्हें जमानत देते हुए झारखंड हाई कोर्ट ने कहा था कि यह मानने के पर्याप्त कारण हैं कि वे आरोप लगाए गए अपराध के दोषी नहीं हैं। इसी बीच बुधवार को इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई।
राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा, ‘कुछ दिन पहले मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया और मुझे राज्य की जिम्मेदारी मिली। हेमंत सोरेन के वापस आने के बाद हमारे गठबंधन ने यह फैसला लिया और हमने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना। अब मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।’
इससे पहले बुधवार को दिन में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुन लिया है। बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और हेमंत सोरेन की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन शामिल हुईं।
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम बुधवार को रद्द होने के बाद नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही थीं। झारखंड में चुनाव अभी कुछ महीने दूर हैं और झामुमो हेमंत सोरेन को अपना चेहरा बनाकर चुनाव लड़ने की सोच रहा है।
वैसे, रिपोर्ट है कि बुधवार की बैठक में सबकुछ ठीक नहीं रहा था। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी कि हेमंत सोरेन के पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन उन्हें बदलने के फ़ैसले से खुश नहीं हैं। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि झामुमो विधायक दल की बैठक में चंपई सोरेन ने कहा था कि वे अपमानित महसूस कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार इस बीच पार्टी ने आगे बढ़कर हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता घोषित कर दिया। चंपई सोरेन द्वारा इस्तीफा सौंपने के साथ ही हेमंत सोरेन के पदभार संभालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने बैठक में हेमंत सोरेन की वापसी पर सहमति बनाई।
बीजेपी अब राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले इसको मुद्दा बना सकती है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने बुधवार सुबह ही कहा था, ‘झारखंड में चंपई सोरेन युग समाप्त, परिवारवादी पार्टी में परिवार के बाहर के लोगों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है। काश आंदोलनकारी मुख्यमंत्री बिरसा भगवान से प्रेरित होकर भ्रष्टाचारी हेमंत सोरेन जी के खिलाफ खड़े हो पाते?’


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा