किसान आंदोलन के कारण फिरोजपुर में Adani Group का साइलो बंद,
पिछले कुछ महीनों से पंजाब में जारी किसान आंदाेलन के कारण लुधियाना में अदाणी समूह का लाजिस्टिक पार्क बंद हाे गया था और अब फिरोजपुर के वां गांव में अदाणी ग्रुप का साइलो प्लांट बंद हो गया है जिस कारण कंपनी ने करीब 400 श्रमिकों की छुट्टी कर दी है। बता दें कि इन कंपनियों में काम करने वाले ज्यादातार युवा, किसान परिवाराें से ही संबंध रखते हैं।
ग़ौरतलब है कि प्लांट में धान के सीजन में काम करे वालों की संख्या बढ़ जाती है जिसके लिए कंपनी एडवांस में ही काम करने वालों को बुक कर लेती है, लेकिन इस बार कंपनी का कहना है कि किसान नेताओं से बात चीत की गईं उसके बाद ये फैसला लिया गया है बता दे किसान प्लांट के बहार धरना दे रहे हैं और इसका मामला स्थानीय कोर्ट में चल रहा है जिस पर कोर्ट ने सरकार को आदेश दिए थे कि प्लांट के बाहर धरने पर बैठे किसानों को हटाने के लिए कदम उठाए जाएं।
कोर्ट के सरकार को किसानों के प्लांट के बाहर से हटाए जाने के आदेश के बाद सरकार ने किसानों से बातचीत करके बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन किसान हटने को तैयार नहीं है।