अवैध कब्जे वाले हर इलाके में होगी कार्रवाई : आदेश गुप्ता

अवैध कब्जे वाले हर इलाके में होगी कार्रवाई : आदेश गुप्ता

आदेश गुप्ता ने कहा कि दंगाइयों ने शांतिपूर्ण चल रहे यात्रा पर पथराव की शुरुआत की दिल्ली पुलिस पर भी उन लोगों की तरफ से गोली चलाई गयी।

जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद से दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अख़बार साथ बात करते हुए कहा है कि जहांगीरपुरी ही नहीं आने वाले समय में दिल्ली के हर इलाकों से अवैध कब्जा हटाना है। उन्होंने कहा कि खासकर जहां अवैध धंधे नशाखोरी होती है वहां निगम की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी नेता ने कहा कि जहां बांग्लादेशी रोहिंग्या को केजरीवाल सरकार ने अपनी सरपरस्ती में रखा हुआ है पानी बिजली राशन फ्री दे रहे हैं वहां नगर निगम की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।

आदेश गुप्ता ने कहा कि दंगाइयों ने शांतिपूर्ण चल रहे यात्रा पर पत्थर बाज़ी की शुरुआत की दिल्ली पुलिस पर भी उन लोगों की तरफ से गोली चलाई गयी। हालांकि दंगाइयों पर दिल्ली पुलिस की तरफ से तुरंत कार्रवाई की गयी। उन्होंने कहा कि मैंने निगम के मेयर और कमिश्नर को पत्र लिखा था कि वहां अवैध निर्माण और कब्जे पर कारवाई होनी चाहिए। निगम ने तुरंत कार्रवाई की इस के लिए में नगर नगम को बधाई देता हूं।

आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप के विधायक और पार्षद दंगाइयों को संरक्षण दे रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि आप के कार्यकर्ता ही दंगाई हैं और वही पकड़े गए हैं। आप झूठ बोलने में माहिर संगीता बजाज आप में शामिल है। अंसार भी आप का कार्यकर्ता पुलिस की जांच में सब साफ होगा जायगा।

बताते चलें कि मंगलवार को आम आदमी की तरफ से आरोप लगाया गया था कि जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार BJP का नेता है। पार्टी की तरफ से अंसार का फोटो जारी करते हुए यह दावा किया गया था किफोटो में अंसार बीजेपी के कार्यक्रम में दिखाई दे रहा है और एक फोटो में उसने बीजेपी की टोपी भी पहनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles