प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी तभी ‘भवानी’ और ‘हिंदू’ शब्दों को हटाएँगे: उद्धव 

 प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी तभी ‘भवानी’ और ‘हिंदू’ शब्दों को हटाएँगे: उद्धव 

लोकसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के हिस्से वाली शिवसेना (UBT) से नया विवाद जुड़ता दिखाई दे रहा है। शिवसेना (UBT) ने पिछले दिनों पार्टी का एक कैंपेन वीडियो जारी किया था। इसके बाद अब चुनाव आयोग ने ‘भवानी’ शब्द पर आपत्ति जताते हुए शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे को नोटिस भेजा है।

इस नोटिस के अनुसार, ‘भवानी’ शब्द को गाने से हटाने के आदेश दिया है। इस विषय पर उद्धव ठाकरे ने मुंबई में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बातचीत में उद्धव ठाकरे ने कहा कि `इस समय देश में अहम मुद्दे पर बिलकुल बात नहीं हो रही है। राम के नाम पर वोट मांगा जा रहा है। चुनाव का पहला फेज पूरा हो चूका है और दूसरे फेज को लेकर चुनावी तैयारी शुरू हो चुकी है।

क्या चुनाव आयोग उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के थीम सॉन्ग से ‘हिंदू’ और ‘भवानी’ शब्द हटवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकता है? उद्धव ठाकरे ने तो कम से कम यही सवाल उठाकर चुनाव आयोग के सामने मुश्किल हालात पैदा कर दिए हैं। उन्होंने तो साफ़ कह दिया है कि वह चुनाव आयोग के इस निर्देश का पालन नहीं करेंगे।

दरअसल, चुनाव आयोग ने शिवसेना (यूबीटी) को उसके नए थीम सॉन्ग में ‘भवानी’ और ‘हिंदू’ शब्दों के इस्तेमाल पर नोटिस जारी किया था। इसको लेकर उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ का नारा शुरू से लगाती रही है और थीम सॉन्ग में इसका इस्तेमाल वोट मांगने के लिए नहीं किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब खुले तौर पर पीएम मोदी और अमित शाह ने धर्म, धार्मिक नारे का इस्तेमाल किया तो चुनाव आयोग ने कार्रवाई क्यों नहीं की? उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगा तभी वह थीम सॉन्ग से ‘भवानी’ और ‘हिंदू’ शब्दों को हटाएँगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles