BHU छात्रा से गैंगरेप करने वाले आरोपी गिरफ़्तार, बीजेपी आईटी सेल के सदस्य
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा से विगत 01 नवंबर की रात हुई छेड़खानी और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। युवकों के पास से घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। घटना के बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने 190 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और सर्विलांस रिपोर्ट के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान बृज एन्क्लेव कॉलोनी सुंदरपुर के कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और बजरडीहा के सक्षम पटेल के रूप में हुई है। तीनों BJP IT सेल से जुड़े हैं।
IIT – BHU में बीटेक की छात्रा गर्ल्स हॉस्टल से आधी रात को करीब 1.30 बजे अपने दोस्त से मिलने जा रही थी। जब वह गांधी छात्रावास चौराहे के पास पहुंची तो उसका दोस्त उसको वहीं मिल गया है। दोनों कर्मन वीर बाबा मंदिर के पास बुलेट सवार तीन युवक आये और छात्रा के दोस्त और छात्रा को रोक लिया था।
पुलिस के मुताबिक, युवकों ने लड़की के दोस्त को भगा दिया था। छात्रा को कोने में ले जाकर पहले किस किया और कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया। जब लड़की चीखने – चिल्लाने लगी तो उसको गनपॉइंट पर रखकर मारने की धमकी दी गई। युवकों ने लड़की का फ़ोन लेकर लड़की को 10 – 15 मिनट रोक कर रखा और फिर छोड़ दिया था। जिसके बाद लड़की हॉस्टल की ओर भागी, बाइक की आवाज़ सुनते ही वह एक प्रोफेसर के आवास में घुस गई।
जिसके बाद प्रोफेसर ने लड़की को सिक्योरिटी गार्ड के पास पहुंचाया। सुरक्षाकर्मियों ने लड़की को सुरक्षित हॉस्टल पहुंचाया। अब वाराणसी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुणाल पांडेय, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर छात्रा के साथ गैंगरेप करने का आरोपी है।
घटना के बाद इनकी तस्वीर भी सामने आई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में उपयोग की गई मोटर साइकिल भी बरामद की है। तीनों आरोपी आईआईटी बीएचयू के छात्र हैं और बीजेपी IT सेल से जुड़े हुए हैं।