एग्जिट पोल के अनुसार, छत्तीसगढ़ में दोबारा भूपेश सरकार
देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का अंतिम चरण आज था, जिसमें तेलंगाना की 119 सीटों पर मतदान हुआ। इसके पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में मतदान हो चुका है। वहीं, आज तेलंगाना में मतदान के तत्काल बाद पांचों राज्यों के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। कांग्रेस की अगुवाई वाले छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें में हैं। कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है और एक्जिट पोल भी कुछ ऐसा ही संकेत दे रहे है।
2018 के चुनावों में कांग्रेस ने राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 68 पर शानदार जीत दर्ज की थी। भाजपा पिछले चुनाव में 15 सीटों पर सिमट गई थी जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को 5 और बसपा को 2 विधायकों से ही संतुष्ट रहना पड़ा था।
जैसा कि चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान कांग्रेस की बड़ी जीत के दावे किए जा रहे थे, अधिकतर एग्ज़िट पोल ने भी बिल्कुल उसी तरह के नतीजे दिखाए हैं। इन एग्ज़िट पोल में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार को फिर से बहुमत मिलता दिखाया गया है। इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के एग्ज़िट पोल में कहा गया है कि कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 36-46 और अन्य को 1-5 सीटें मिल सकती हैं।
इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के एग्ज़िट पोल में कहा गया है कि कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 36-46 और अन्य को 1-5 सीटें मिल सकती हैं। सी-वोटर के सर्वे में भी कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिखाया गया है और इसको 41-53 सीटें मिलने के आसार हैं। इस सर्वे में बीजेपी को 36-48 सीटें और अन्य को 0-4 सीटें मिलती हुई बतायी गयी है।
मैट्रिज़ के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को 44-52 सीटें मिलने के आसार बताए गए हैं, जबकि बीजेपी को 34-42 और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। पोलस्ट्रैट के एग्ज़िट पोल में भी कांग्रेस को सबसे बड़े दल के रूप में दिखाया गया है। सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 35-45 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 0-3 सीटें जाने का अनुमान है।
बता दें कि राज्य में 2018 के विधानसभा चुनाव में क़रीब-क़रीब एकतरफ़ा मुक़ाबला रहा था। 90 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस ने 68 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी सिर्फ़ 15 पर ही जीत सकी थी। 7 सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की थी।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा