बिहार के आरा में लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में आग लगी

बिहार के आरा में लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में आग लगी

बिहार के दानापुर-बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच कारीसाथ रेलवे स्टेशन से गुजर रही होली स्पेशल ट्रेन में मंगलवार देर रात आग लग गई। यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से एक गाड़ी के एसी बोगी में आग लगी। हादसे की वजह से अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन लगभग 5 घंटे तक प्रभावित रहा। इस कारण कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया।

हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दरअसल पूरा मामला बिहार के भोजपुर अंतर्गत दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के कारीसाथ स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। जहां होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन की एसी बोगी में लगी है। ट्रेन 01410 होली स्पेशल दानापुर से लोकमान्य तिलक जा रही थी।

बताया जा रहा है कि दानापुर से मुंबई जा रही होली स्पेशल में रात लगभग 2: 00 बजे अचानक शार्ट सर्किट हुआ और कुछ ही देर में ट्रेन के AC बोगी में आग लग गई। होली की वजह से ट्रेन में यात्रियों की संख्या बेहद कम थी, इस कारण अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है जिसपर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिस कोच में आग लगी उसमे कोई यात्री नहीं था। क्षतिग्रस्त डिब्बे को ट्रेन से हटा दिया गया है। घटना के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। कई ट्रेनों को रोक दिया गया, जबकि कई ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन कर किया गया था। हालांकि, अब इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles