आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, विरोध में बंद रहेंगी दिल्ली की मार्केट

आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, विरोध में बंद रहेंगी दिल्ली की मार्केट

तीन दिन पहले भी SDMC के अधिकारी शाहीनबाग में भी बुलडोजर चलाने पहुंचे थे लेकिन भारी विरोध के बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ा था। उस दिन भी अमानतुल्लाह खान और कांग्रेस के कई नेताओं कार्यकर्ताओं ने MCD की कार्रवाई का विरोध किया था।

दक्षिणी दिल्ली के मदनपुर खादर में अवैध अतिक्रमण हटाने की SDMC की कार्रवाई का विरोध करने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को कल दिल्ली पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और लोगों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।

खान की गिरफ्तारी के विरोध में आज दक्षिणी दिल्ली के शाहीनबाग, कालिंदी कुंज़ समेत ओखला के सारे बाज़ार बंद रहेंगे। मार्केट एसोसिएशन ने इसका ऐलान किया है। कल दर्ज FIR में आप विधायक पर दंगा भड़काने के भी आरोप लगाए गए हैं। कल मदनपुर खादर में SDMC की अतिक्रमणविरोधी कार्रवाई का विरोध करने अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे थे।

इस दौरान MCD कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया था।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। आप विधायक के अलावा छह अन्य लोगों पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दें कि तीन दिन पहले भी SDMC के अधिकारी शाहीनबाग में भी बुलडोजर चलाने पहुंचे थे लेकिन भारी विरोध के बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ा था। उस दिन भी अमानतुल्लाह खान और कांग्रेस के कई नेताओं कार्यकर्ताओं ने MCD की कार्रवाई का विरोध किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles