आरएसएस की तरह महिला विरोधी है आम आदमी पार्टी : अलका लांबा कांग्रेस की तेजतर्रार नेता अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी को खरी-खरी सुनाई है।
आरएसएस और आम आदमी पार्टी की विचारधारा को समान बताते हुए अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी की मानसिकता पर सवाल उठाए। अलका लांबा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मानसिकता भी हमेशा से ही महिला विरोधी रही है। आम आदमी पार्टी और आरएसएस की मानसिकता महिला विरोधी है।
अलका लांबा ने कहा कि आम आदमी पार्टी आरएसएस की तरह से हमेशा से ही महिला विरोधी रही है। इस बार भी आम आदमी पार्टी ने एक महिला को बीच में लाकर महिलाओं के प्रति अपनी घटिया राजनीति का भोंडा प्रदर्शन किया है।
आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा के ट्वीट को कोट करते हुए अलका लांबा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मानसिकता भी वही है जो महिलाओं के प्रति आरएसएस की है। आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर एक महिला को बीच में लाकर महिलाओं के प्रति अपनी घटिया राजनीति का प्रदर्शन किया है। संघी चढ्ढा कुछ तो शर्म करो।
#AAP की मानसिकता #RSS की तरफ हमेशा से महिला विरोधी रही है, इस बार भी #AAP ने एक महिला को बीच में लाकर महिलाओं के प्रति अपनी घटिया राजनीति का भोंडा प्रदर्शन ही किया है, कुछ तो शर्म करो संघी चड्ढा, #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस पर एक अब मुँह खोलने की हिम्मत नही हुई- कायर केजरीवाल। https://t.co/sDHH7trcTq
— Alka Lamba (@LambaAlka) September 17, 2021
देशभर में सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड होने वाले #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस पर आम आदमी पार्टी विशेषकर केजरीवाल की चुप्पी पर कटाक्ष करते हुए अलका लांबा ने कहा कि राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर बोलने की हिम्मत नहीं हुई कायर केजरीवाल।