सेंगोल की जगह पर संविधान की प्रति रखी जाए: सपा सांसद

सेंगोल की जगह पर संविधान की प्रति रखी जाए: सपा सांसद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सांसद आरके चौधरी ने संसद में सेंगोल का मुद्दा छेड़ दिया है। उन्होंने संसद में सेंगोल की जगह संविधान रखे जाने की मांग कर दी है। इस पर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। दरअसल, नई लोकसभा गठन के बाद गुरुवार को राष्ट्रपति का अभिभाषण चल रहा है। इससे पहले ही सपा सांसद ने सेंगोल को राजा-महाराजाओं का प्रतीक बताकर उसे संसद से हटाने की मांग कर दी।

उन्होंने प्रोटेम स्पीकर को लिखी गई चिट्‌ठी में कहा था कि सेंगोल राजा-महाराजाओं का प्रतीक है। इसलिए, इसे संसद हटाया जाना चाहिए। सेंगोल की जगह संसद में संविधान की एक विशाल प्रति लगाई जानी चाहिए। सांसद के रूप में शपथ लेने के बाद विरोध दर्ज कराते हुए आरके चौधरी ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को चिट्ठी लिखी थी।

नए संसद भवन में सेंगोल को पिछले साल लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित किया गया था। तब भी इसपर काफी विवाद हुआ था। बीजेपी ने दावा किया था कि यह ब्रिटिश और भारत के बीच सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में इसे सौंपा गया था। लेकिन कांग्रेस ने इन दावों को खारिज कर दिया था और कहा था यह साबित करने के लिए कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है।

तब पिछले साल मई में गृहमंत्री अमित शाह ने सेंगोल के संसद में स्थापित किए जाने की घोषणा करते हुए कहा था यह राजदंड अंग्रेजों से भारतीयों को सत्ता के हस्तांतरण को चिह्नित करने के लिए 14 अगस्त, 1947 को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सौंपा गया था। गृहमंत्री ने कहा था कि इस राजदंड को ‘सेंगोल’ कहा जाता है जो तमिल शब्द ‘सेम्माई’ से आया है और जिसका अर्थ है ‘नीति परायणता’। उन्होंने कहा कि यह सेंगोल पौराणिक चोल राजवंश से संबंधित है। शाह ने कहा था कि सेंगोल स्वतंत्रता और निष्पक्ष शासन की भावना का प्रतीक है।

अमित शाह के इस दावे के बाद कांग्रेस ने कहा था कि लॉर्ड माउंटबेटन, सी राजगोपालचारी और जवाहरलाल नेहरू के बीच ‘सेंगोल’ के बारे में ऐसा कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है।

प्रोटेम स्पीकर को लिखे अपने पत्र में सपा सांसद ने कहा था कि आज मैंने इस सम्माननीय सदन में शपथ ली। मैंने कानून की ओर से स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा की शपथ ली, लेकिन मैं सदन की कुर्सी के दाईं ओर सेंगोल को देखकर हैरान रह गया। महोदय, हमारा संविधान भारत के लोकतंत्र का एक पवित्र दस्तावेज है। वहीं, सेंगोल राजतंत्र का प्रतीक है। सांसद ने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने संसद में सेंगोल स्थापित किया। सेंगोल का अर्थ राजदंड होता है। इसका मतलब राजा का डंडा भी होता है। रियायती व्यवस्था को समाप्त कर देश आजाद हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि देश राजा के डंडे से चलेगा या संविधान से?

अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी। उनसे जब सपा सांसद आरके चौधरी के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘हमारे सांसद इसलिए कह रहे होंगे जब पहली बार लगा था तब प्रधानमंत्री ने बाक़ायदा उसे प्रणाम किया था। इस बार वो भूल गए, इसलिए शायद मेरी पार्टी के सांसद ने इस तरह का पत्र लिखा है। जो राय उस समय थी मैंने ट्वीट किया था, आप मेरी राय निकालकर चलाइए। जब पीएम मोदी ही प्रणाम करना भूल गए तो उनकी इच्छा कुछ और होगी।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *