बांदा जेल में मुख़्तार अंसारी की हत्या की साजिश चल रही है: अब्बास अंसारी
बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. जिसमें अपने पिता को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से दूसरी जेल ट्रांसफर करने की मांग की है. उमर अंसारी ने याचिका में कहा है कि बांदा जेल में उनके पिता की जान को खतरा है. उन्हें जेल में मारने की साजिश रची जा रही है. इसलिए कोर्ट यूपी से बाहर किसी गैर बीजेपी शासित राज्य में ट्रांसफर करने का आदेश दे.
संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दायर रिट याचिका में पूर्व विधायक अंसारी को उत्तर प्रदेश के बाहर गैर-बीजेपी शासित राज्य की किसी भी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की गई है. उमर अंसारी की याचिका में आरोप लगाया गया है कि राज्य सरकार उनके परिवार के सदस्यों का उत्पीड़न कर रही है. याचिका में यह भी दावा किया गया है कि उन्हें विश्वसनीय जानकारी मिली है कि उनके पिता की जान खतरे में है और बांदा जेल में उनकी हत्या करने की साजिश चल रही है.
उमर अंसारी ने अपनी याचिका में कहा, “हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों (Hired Killer) को पुलिस किसी छोटे-मोटे अपराध में गिरफ्तार कर बांदा जेल ले जाएगी, जहां उनके पिता बंद हैं. इसके बाद इन हत्यारों को जेल के अंदर हथियार पहुंचाए जाएंगे और सिक्योरिटी सिस्टम में चूक करके उनके पिता मुख्तार अंसारी पर हमला करने का मौका दिया जाएगा, जिससे यह ‘गैंग-वॉर’ की घटना जैसा लगेगा.”
इस याचिका में कुछ हालिया उदाहरणों का भी जिक्र किया गया है जैसे एक विचाराधीन कैदी शाहनवाज, जिसे दिसंबर 2019 में अदालत में पेश किए जाने के दौरान मार दिया गया था. इसके अलावा अतीक अहमद और उसके भाई को अप्रैल 2023 में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मार दी गई थी.
याचिका में यह भी बताया गया है कि महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम, 1999 के तहत एक मामले में सह-आरोपी मेराज अहमद की मई 2021 में यूपी के चित्रकूट जिला जेल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बता दें कि मुख्तार अंसारी बीजेपी नेता कृष्णानंद राय की हत्या समेत कई अन्य मामलों में आरोपी हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं. याचिका में कहा गया है कि हत्या के आरोपियों में से चार लोगों की पहले ही हत्या हो चुकी है.