पटना में श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में डूबी, 13 बचाए गए, अभी भी कई लापता

पटना में श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में डूबी, 13 बचाए गए, अभी भी कई लापता

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गंगा दशहरा के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, पटना के बाढ़ क्षेत्र में गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान के जा रहे श्रद्धालुओं की नाव पलट गई। नाव के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा बाढ़ क्षेत्र में उमानाध घाट के पास हुआ। जहां श्रद्धालुओं से भरी नाव अचानक से गंगा में पटल गई। बताया जा रहा है कि जब नाव गंगा में पलटी तब उसमें 17 लोग सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार नाव पर सब्जी लोड करके सभी मजदूर वापस लौट रहे थे। तभी मनेर के महावीर टोला गंगा नदी के पास नाव का संतुलन बिगड़ा और पूरी नाव गंगा नदी में समा गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि महावीर टोला गंगा घाट पर एक नाव डूबी है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों की तलाश में जुटी हुई।

तेज हवा के कारण हुआ हादसा
स्थानीय ग्रामीण कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि महावीर टोला गंगा घाट के पास सब्जी से लदा नाव गंगा नदी में पलट गई, जहां सभी लोग दियारा में खेती करते थे। सब्जी लेकर वापस नाव से लौट रहे थे। तभी तेज हवा के कारण नाव का संतुलन बिगड़ा और नाव पर सवार सभी लोग गंगा नदी में डूब गए। गौरतलब है कि पटना जिले का मनेर क्षेत्र बालू घाटों से जाना जाता है और आए दिन मनेर के तमाम बालू घाटों पर नाव हादसा देखने को मिलता है। सब्जी ओवरलोडिंग हो या अवैध खनन के कारण लगातार इस तरह के हादसे सामने आते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles