सेना के वाहन के खाई में गिरने से 9 जवान शहीद
लद्दाख में लेह के पास शनिवार की शाम करीब 6 बजे सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में सेना के 9 जवानों की मौत हो गई। प्राप्त सूचना के मुताबिक एक जवान घायल है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सड़क दुर्घटना दक्षिणी लद्दाख के न्योमा में क्यारी से 7 किलोमीटर पहले हुई है।
9 सैनिकों की इस सड़क हादसे में मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि यह जानकर बहुत दुख हुआ कि लेह में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान चली गई। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं। भगवान उन्हें इस त्रासदी को सहने की शक्ति दे.’ मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्र इन सैनिकों के निस्वार्थ बलिदान के लिए उनका बहुत बड़ा ऋणी है।
हादसे के बाद बड़े पैमाने पर राहत एंव बचाव अभियान शुरू किया गया। प्राप्त सूचना के मुताबिक मौके पर ही 8 जवानों की मौत हो गई थी। वहीं 2 जवान घायल हुए थे।दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक और जवान की मौत हो गई। वहीं दूसरे जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी भी शामिल हैं।
इस हादसे के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विट कर दुख जताया है उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस सड़क हादसे में जवानों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि लद्दाख में हुई दुखद सड़क दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। हादसे में हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया। उन्होंने कहा है कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा