उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत 3 ज़ख़्मी
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बिहार के सीतामढ़ी निवासी गजाधर शर्मा अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ कार से प्रयागराज से वापस आ रहे थे। रात लगभग ढाई बजे आजमगढ़ की तरफ से जब उनकी कार केराकत तिराहे पर पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक केराकत की तरफ मुड़ा। इससे दोंनो में टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार लगभग 10 मीटर तक ट्रक के आगे घिसटती चली गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक और उसका सहायक मौके से भाग गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर सभी को कार से निकालकर अस्पताल भेजा। इस दौरान 6 लोगों की मौत पहले ही हो गई थी और एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं बचे हुए दो अन्य घायलों को गंभीर हालात में बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
मृतकों की पहचान अनीश शर्मा, गजाधर शर्मा, जवाहर शर्मा, गौतम शर्मा, सोनम, रिंकू और सात साल के बच्चे युग शर्मा के रूप में हुई है। वहीं घायलों में कार चालक जीतू शर्मा और मीना देवी शामिल हैं। फिलहाल हादसे का कारण पता नहीं चल सका है। दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।