हम समाज में नफरत फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति का सहयोग नहीं करेंगे: कांग्रेस

हम समाज में नफरत फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति का सहयोग नहीं करेंगे: कांग्रेस

हैदराबाद में होने वाली कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले आयोजित एक प्रेस वार्ता में खेड़ा ने स्पष्ट किया, ‘हमने किसी पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, बहिष्कार नहीं किया है या ब्लैकलिस्ट नहीं किया है।

‘हम समाज में नफरत फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति का सहयोग नहीं करेंगे… वे हमारे दुश्मन नहीं हैं। कुछ भी स्थायी नहीं है, अगर कल उन्हें एहसास हुआ कि वे जो कर रहे थे वह भारत के लिए अच्छा नहीं है, तो हम फिर से उनके शो में जाना शुरू कर देंगे।

इस फ़ैसले की बीजेपी ने तीखी आलोचना की है। इसने कांग्रेस पर आपातकाल वाली मानसिकता रखने का आरोप लगाया है। न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन यानी एनबीडीए ने गठबंधन पर मीडिया पर लगाम लगाने का आरोप लगाया गया।

बहरहाल, पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर कहा, ‘बीते एक साल में एक और उपलब्धि हासिल हुई, जो सिर्फ कांग्रेस पार्टी में हो सकती है। हमारी पार्टी के भीतर चुनाव हुआ और श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए। ये मील का पत्थर है।

पार्टी के अंदर कैसा लोकतंत्र होना चाहिए, इसका उदाहरण है। जब अगले कुछ घंटों में सीडब्ल्यूसी की मीटिंग होगी तो सभी खुले मन से अपनी बातें रखेंगें। ये हमारी पार्टी का लोकतंत्र है।’

उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा, “राहुल गांधी जी ने 4000 किलोमीटर लम्बी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की, जो आज भी जारी है। उस यात्रा ने देश की राजनीति की दिशा बदल दी। अब आप नरेंद्र मोदी हों या अमित शाह हों… आपको जनता से जुड़े मुद्दों पर आना पड़ेगा। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि अब पाठ्यक्रम जनता तय करेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles