यूपी के हाथरस में सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ से 134 लोगों की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

यूपी के हाथरस में सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ से 134 लोगों की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार इसमें 116 लोगों को मौत हुई है, जबकि सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल बताया जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। ये हादसा हाथरस जिसे के 47 किलोमीटर दूर फुलराई गांव में हुआ।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोते-बिलखते रिश्तेदारों और वहाँ कई शवों को लाया जाता हुआ देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और उनके निर्देश पर घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा था कि कई घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एक अनुमान के अनुसार, यहां मेडिकल कॉलेज में कम से कम 150 घायल भर्ती हैं।’ हालाँकि बाद में अधिकारियों ने घायलों की संख्या 18 बताई है।

फुलराई गांव में भोले बाबा के सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था, जैसे ही सत्संग खत्म हुआ लोगों ने भागना शुरू दिया जिससे भगदड़ मच गई और ये हादसा हो गया। हाथरस में मंगलवार दोपहर मची चीख पुकार और परिजनों की तलाश देर रात तक खत्म नहीं हुई थी। मौके पर प्रशासनिक अमला तैनात था और कई बड़े अफसर जिले में मौजूद थे।

हाथरस जिले के फुलराई गांव में मंगलवार (2 जुलाई) को भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। यहां एक दिन के लिए मंगलवार को दिन में सत्संग का आयोजन किया गया था। भोले बाबा के कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और एटा के साथ गी कई और जिलों से लोग पहुंचे थे।

संत भोले बाबा का प्रवचन सुनने के लिए हाथरस एटा बॉर्डर के पास स्थित रतिभान पुर में बहुत बड़ी संख्या में लोग जमा थे। पंडाल में भयानक उमस और गर्मी के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस पहुंचने में काफी विलंब हुआ। स्थानीय लोगों ने आसपास के अस्पताल और एटा के हॉस्पिटल्स में घायलों को भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles