यूपी में 12 लाख खाली पड़े पद को भरा जाएगा: प्रियंका गाँधी
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा: उत्तर प्रदेश की जनता सरकार से बहुत परेशान है. रोजी-रोटी कमाने में आम लोगों को बहुत मुश्किल हो रही है. जो छोटे और लघु उद्योग हैं उनके उद्योग इस राज्य में बहुत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कोरोना वायरस संकट के दौरान उनके लिए सरकार ने कुछ नहीं किया. जीएसटी लगाने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है.’
कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने कहा: इस साल जो बजट केंद्र सरकार ने पारित किया है उसमे भी छोटा उद्योग करने वालों के लिए कुछ भी नहीं है आज कल जो नेता जिन्ना और पाकिस्तान का जिक्र करते हैं उसका फायदा उन्हीं को होता है, जनता को कोई फायदा नहीं होता.
प्रियंका ने सवाल उठाते हुए पूछा: जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन चुनावों से ठीक पहले क्यों किया गया? कई साल से आप सत्ता में हैं…अपने पहले जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन क्यों नहीं किया?
प्रियंका गाँधी ने ये भी कहा कि: किसान इन चुनावों में एक बड़ा फैक्टर है. किसानों की बदहाली बढ़ती जा रही है.उन्हें खाद नहीं मिल रही है. खाद के लिए लाइन में खड़े लोगों की मौत हुई है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं जिसका नुकसान लोगों को हुआ है.
चुनाव प्रचार के बीच नेताओं के भड़काऊ भाषण का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा: ‘कोई कह रहा है हम चर्बी निकालेंगे, हम कह रहे हैं हम भर्ती निकालेंगे. हमने वादा किया है कि यूपी में जो करीब 12 लाख पद खाली पड़े हैं उन्हें जल्दी भरेंगे. बेरोजगारी उत्तर प्रदेश में युवाओं की एक बहुत बड़ी समस्या है. आर्थिक संकट का पूरा बोझ महिलाओं पर होता है.महिलाओं की भागीदारी राजनीति में बढ़ाना बेहद जरूरी है.यहां जो महिला पुलिसकर्मी हैं उनका घर कहीं है, उनकी पोस्टिंग कहीं होती है । उन्होंने कहा कि पुलिस में भर्ती मैं 25 परसेंट भर्ती महिलाओं की हो जरूरी है.हम कानून लाना चाहते हैं कि जो अधिकारी FIR दर्ज न करें महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में, उन्हें 10 से 15 दिन में सस्पेंड किया जाए.अगर महिलाएं एकजुट हो जाएं तो राजनीति बदल सकती है.