सिख यात्री कृपाण के साथ कर सकेंगे हवाई यात्रा

सिख यात्री कृपाण के साथ कर सकेंगे हवाई यात्रा

अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स‍िख यात्रियों को व‍िमान यात्रा पर बड़ी राहत दी है वह कृपाण के साथ सफर कर सकते हैं। इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से द‍िशा-न‍िर्देश जारी किए गए हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय  ने स‍िख यात्रियों को व‍िमान यात्रा पर बड़ी राहत दी है और अब वह कृपाण के साथ सफर कर सकते हैं । इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से नए न‍िर्देश जारी किए गए हैं।

मंत्रालय की तरफ से जारी न‍िर्देशों में कृपाण के ब्लेड की लंबाई 15.24 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाह‍िए, साथ ही कृपाण की कुल लंबाई 22.86 सेंटीमीटर से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।

मंत्रालय ने कहा है कि स‍िख यात्रियों को यह अनुमति केवल घरेलू टर्मिनलों से संचालित होने वाले भारतीय विमानों में यात्रा करने के ल‍िए दी गई है।

मंत्रालय ने अब एक संशोधित आदेश में अपने पुराने आदेश में ल‍िखे हुए उस ह‍िस्‍से को हटा दिया है, जिसमें लिखा हुआ था कि किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल पर किसी भी कर्मचारी को व्यक्तिगत रूप से कृपाण ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने भी स‍िखों को मिली इस बड़ी राहत पर ट्वीट किया उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा कि स‍िख यात्रियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान हवाई सफर में कृपाण ले जाने की पाबंदी हटा दी गई है । स‍िख कर्मीचारी और यात्री अब कृपाण को भारतीय एयरपोर्ट पर ले जा सकते हैं। उन्‍होंने इसके ल‍िए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नाग‍र‍िक उड्डयन मंत्री ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य स‍िंध‍िया को तुरंत कार्रवाई के ल‍िए धन्‍यवाद भी दिया।

कुछ दिन पहले ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिदर सिंह धामी ने भारत के हवाईअड्डे पर काम करने वाले सिख कर्मचारियों को कृपाण पहनने पर पाबंदी पर  सख्त नोटिस जारी कर कहा था कि भारत सरकार की तरफ से हाल में ही जारी किए निर्देश में सिख कर्मचारियों को एयरपोर्ट के अंदर कृपाण को पहन कर जाने से रोका लगा दी थी ।

स‍िख यात्रियों के कृपाण के इस्‍तेमाल पर रोक लगाने के फैसले पर एडवोकेट धामी ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र भी भेजा था। इस पत्र में सरकार के नोटिफिकेशन की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि यह फैसला तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि यह अपने ही देश में सिखों की धार्मिक आजादी पर एक बड़ा हमला है, इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा।

कुलवंत सिंह अंखी ने जो अमृतसर व‍िकास मंच के संरक्षक हैं उन्होंने भी सरकार के इस फैसले का जम कर व‍िरोध गया था। उन्‍होंने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव और सिखों की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए इस फैसले को वापस लेना जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि यह अनुच्छेद 25 के तहत भारत के संविधान द्वारा प्रदान किए गए अध‍िकारों का उल्‍लंघन है जो एक अमृतधारी सिख को अपनी धार्मिक आवश्यकताओं के रूप में कृपाण ले जाने की अधिकार देता है । हमारी संस्था नागरिक उड्डयन मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से इस बात पर गौर करने और इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग करती है ताकि एयरपोर्ट के किसी कर्मचारियों के साथ कोई भेदभाव न हो।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *