मोदी सरकार मित्रों के साथ और देश सत्याग्रह कर रहे किसान, मज़दूर और विद्यार्थियों के साथ : राहुल गांधी

मोदी सरकार मित्रों के साथ और देश सत्याग्रह कर रहे किसान, मज़दूर और विद्यार्थियों के साथ : राहुल गांधी

भारत एकसाथ कई समस्याओं से जूझ रहा है, एक ही समय में देश के किसान, देश के मज़दूर और देश के छात्र

मोदी सरकार की आलोचना करते हुए सत्याग्रह कर रहे हैं।

आए दिन छात्र किसी न किसी राज्य के किसी न किसी ज़िले में रोज़गार समस्याओं को लेकर सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन करते हैं और नतीजे में सरकार की ओर से उनपर कहीं लाठीचार्ज होती है तो कहीं कपड़े फाड़े जाते हैं।

किसानों की समस्या को कौन नहीं जानता, पिछले लगभग 10 महीनों से मोदी सरकार के ख़िलाफ़ सड़कों पर हैं, तीनों काले कृषि क़ानूनों की वापसी को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन न केवल कोई सुनवाई नहीं बल्कि मोदी सरकार में मौजूदा मंत्रियों और कई BJP नेताओं की ओर से ख़ालिस्तानी, पाकिस्तानी, गुंडे, आतंकवादी जैसे अपमानित करने वाले शब्दों का सामना तक करना पड़ा और यही नहीं बल्कि कहीं उनके सिर फोड़ने की बात प्रशासन ने की तो कहीं उनपर लाठियां बरसाई गईं तो कहीं वाटर कैनन का झेलना पड़ा।

 

इसी तरह मज़दूरों का हाल भी बेहद बुरा है, न काम है न पैसे, परिवार का पेट पालना तक उनके लिए मुश्किल हो गया है।

इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई बार अलग अलग तरीक़ों से मोदी सरकार को घेर चुके हैं लेकिन सरकार है जो कभी स्पष्ट जवाब तक नहीं देती, सरकारी की सारी योजनाएं, स्कीमें और फ़ायदे काग़ज़ तक सीमित रह गए हैं, योजनाओं के एलान तो बहुत होते हैं लेकिन उनका फ़ायदा किसको पहुंच इसकी जानकारी केवल सरकार ही दे सकती है क्योंकि जिनके लिए योजनाओं का एलान होता है वह तो सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते ही दिखाई देते हैं।

आज फिर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार केवल मित्रों के साथ है, लेकिन देश अधिकार और आत्मसम्मान के लिए सत्याग्रह कर रहे किसान, मज़दूर और विद्यार्थी के साथ है और मैं हमेशा देश के साथ हूं और रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles