पीएम मोदी यहां आए और झूठ बोलकर चले गए: बघेल
सीएम बघेल ने गोधन न्याय योजना को लेकर पीएम पर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने कहा कि, “मोदी यहां आए और झूठ बोलकर चले गए। 265 करोड़ का हमने गोबर खरीदा है और वो 1300 करोड़ का आरोप लगा रहे हैं। जबकि पीएम मोदी कई मंच पर हमारी योजना की तारीफ कर चुके हैं।
नीति आयोग की बैठक में भी हमारी योजना की तारीफ हो चुकी है। ये सिर्फ आरोप लगा रहे हैं। यह सब वो अडानी के लिए करने आए हैं। प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे हैं और झूठ बोलकर जाएं, ये तो आश्चर्य की बात है।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल 2 दिवसीय दौरे के लिए हैदराबाद गए हैं। हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक में सीएम बघेल शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हैदराबाद रवानगी से पहले मीडिया से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने अपने दौरे को लेकर जानकारी दी। इसके साथ ही पीएम मोदी और बीजेपी पर उन्होंने हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यहां आए और झूठ परोसा। उन्होंने रायपुर में झूठ बोला कि वे चावल खरीदते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार इसे खरीदती है।
सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ‘BJP को छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों से तकलीफ है। इन्होंने अपने रथ पर मजबूरी में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई है लेकिन जहां सीढ़ी चढ़ते हैं, वहां तस्वीर लगाई गई है। आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। हमेशा छत्तीसगढ़ के लोगों को यह पैरों तले रौंदते रहे हैं।