डॉलर के मुक़ाबले रूपया सबसे निचले स्तर पर
पिछले कुछ दिनों से डॉलर के मुक़ाबले में रूपया गिर रहा है आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 41 पैसे टूटकर 79.36 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया है. जो कि अब तक का सबसे निचला स्तर है.
बता दें कि मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले नौ पैसे टूटा था जो बाजार बंद होते-होते 41 पैसे टूटकर 79.36 रुपये तक पहुंच गया. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई सुस्ती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव मंगलवार को 65 रुपये बढ़कर 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि पीली धातु में आई तेजी के कारण रुपये की कमजोरी एक अहम वजह रही. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,985 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
सोने की तरह चांदी में भी मजबूती का रुख देखने को मिला. चांदी 307 रुपये चढ़कर 58,358 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी दिन में चांदी 58,051 रुपये प्रति किलो के भाव पर रही थी.