टीएमसी मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने किया गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के कथित शिक्षा घोटाले में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही ई़डी ने उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में लिया है। बता दें कि पिछले 26 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंत्री पार्थ चटर्जी को कलकत्ता में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। ईडी की टीम एसएससी भर्ती घोटाले के सिलसिले में 22 जुलाई से यहाँ पर में थी। बताया जा रहा है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर ईडी की टीम पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी के घर पहुंची हुई थी।
वहीँ ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी से एक दिन पहले मंत्री जी के करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के पास से 20 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। जांच एजेंसी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि हमें संदेह है कि इतनी बड़ी राशि कथित एसएससी घोटाले से मिली आय है। इसके अलावा अर्पिता मुखर्जी के पास से 20 से ज़्यादा मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि मंत्री की क़रीबी अर्पिता मुखर्जी 2019 और 2020 में पार्थ चटर्जी की दुर्गा पूजा समिति के प्रचार अभियाना हिस्सा भी रही हैं।
बता दें कि मंत्री पार्थ चटर्जी ने ईडी की कार्रवाई के दौरान अपने स्वास्थ्य के खराब का हवाला दिया था। जिसके बाद शनिवार की सुबह दो डॉक्टरों की टीम मंत्री जी के आवास पर इलाज के लिए पहुंच गयी थी। मेडिकल जांच के उपरांत ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक़ पार्थ चटर्जी को कोलकाता में CGO कॉम्प्लेक्स ले जाया गया है।
पश्चिम बंगाल के ममता बनर्जी सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी वर्तमान में उद्योग और वाणिज्य मंत्री हैं। कथित घोटाले के बाद उनसे शिक्षा विभाग वापस ले लिया गया था। बता दें कि चटर्जी के अलावा राज्य शिक्षा मंत्री परेश सी अधिकारी, विधायक माणिक भट्टाचार्य ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की है।
ईडी की इस कार्रवाई पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा सरकार द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए एक साज़िश बताई है। पार्टी ने इस मामले में किसी भी भूमिका से इनकार किया है। वहीं भाजपा का दावा है कि सीबीआई और ईडी सही तरीके से अपना काम करके आगे बढ़ रहे हैं और इस मामले में अभी और नये नाम सामने आने बाक़ी हैं।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा