कुरान पर हाथ रखकर वोट देने की कसम खाओ, अभी निर्माण कार्य शुरू करा दूंगा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है नेताओं के अटपटे और अनर्गल बयान लगातार सामने आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से भाजपा विधायक के पति का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा विधायक के पति सरेआम स्थानीय लोगों के बीच कहते सुनाई दे रहे हैं कि घर कुरान शरीफ पर हाथ रखकर मुसलमान कह दे कि वोट भाजपा को देंगे तो वहां बारात घर अभी बनवाना शुरू कर देंगे।
घटना दरअसल बिजनौर सदर की है। यहां से भाजपा विधायक सूची चौधरी के पति ऐश्वर्या मौसम चौधरी स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर रहे थे। विधायक के पति के साथ बैठक में मौजूद मुसलमान नागरिकों ने उनसे बारात घर बनवाने की मांग की। जिस पर भाजपा विधायक के पति ने पूछा कि आपके मोहल्ले में कितने लोग हैं ? किसी ने जवाब देते हुए कहा कि 280 लोग हैं। इस पर मौसम चौधरी कहते हैं कि सभी 280 लोग कुरान शरीफ पर हाथ रखकर कसम खाएं कि वोट भाजपा को ही देंगे तो आज ही बारात घर बनवाना शुरू कर दूंगा। ना विधायक निधि की जरूरत है ना ही सरकार की जरूरत है। आज से ही बनवाना शुरू कर दूंगा।
भाजपा विधायक के पति ने कहा लेकिन मैं पहले हाथ कुरान शरीफ पर रखकर कसम खिलवाऊंगा। विधायक के पति यहीं नहीं रुके बल्कि कहने लगे न सरकार की ज़रूरत न विधायक निधि की। अभी-अभी काम शुरू करा दूंगा और यहां 50000 ईंटें रखवाकर ही उठूंगा। बस मुसलमान कुराने शरीफ पर हाथ रखकर क़सम खाए कि वोट तेरा, जो कहोगे वो काम करके जाऊंगा। मैं कह रहा हूं। विधायक के पति की पूरी बातचीत को किसी ने मोबाइल पर वीडियो बना कर वायरल कर दिया जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया है।
बिजनौर : BJP MLA के पति का वीडियो वायरल, बोले- 'कुरान पर हाथ रखकर कसम खाओ की सारा वोट भाजपा को मिलेगा'#UPElections2022 pic.twitter.com/DEFozxvBUJ
— News24 (@news24tvchannel) February 3, 2022
बता दें कि बिजनौर सदर से विधायक सूची चौधरी प्रदेश में सबसे कम उम्र की महिला विधायक हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त सूची चौधरी के पति ऐश्वर्य मौसम चौधरी को बिजनौर सदर से टिकट मिला था लेकिन पेंदा कांड में उनका नाम आने के बाद से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद उनके स्थान पर उनकी पत्नी को चुनाव लड़ाया गया।
सूची चौधरी ने सपा प्रत्याशी रुचि वीरा को रिकॉर्ड 27281 वोटों से हराकर सबसे युवा महिला होने का कीर्तिमान बनाया था। बिजनौर से इतने मार्जिन से जीतने वाली वह पहली महिला विधायक हैं। विधायक के पति की यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि भाजपा की हालत ऐसी हो गई है कि वह लोगों से कुरान शरीफ पर हाथ रखकर कसम खाने और वोट देने का वादा करने की बात कर रही है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा