एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिर इज़ाफ़ा, 100 + बढ़े दाम

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिर इज़ाफ़ा, 100 + बढ़े दाम

देश में लगातार बढ़ती महँगाई ने जनता की कमर तोड़ रखी है इसी बीच एक और बुरी खबर है कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज महीने की शुरुवात में ही 100 रुपये से अधिक  का इजाफा हुआ है। हालांकि फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली हुई है।  पिछले महीने यानी एक अप्रैल को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का इजाफा हुआ था।

बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली के लोगों को आज से 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए 2355.50 रुपये खर्च करना होंगे जबकि दिल्ली वासी पहले यही सिलेंडर  2253 रुपये मे ही खरीदते थे। वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 2351 रुपये से बढ़कर 2455 रुपये हो गई है। मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये अब खर्च करने होंगे। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 949.5 रुपये है। इसके अलावा कोलकाता में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 965.50 रुपये है। वहीं, लखनऊ में घरेलू रसोई गैस की कीमत 987.50 रुपये है, जबकि पटना में 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1039.5 रुपये है। क्या है कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत- आज से यानी 1 मई से कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया।

गौर तलब है कि पिछले कुछ महीनों से जिस तरह से हर चीज़ के दामों में वृद्धि हो रही उससे जनता के जीवन पर बहूत बाद असर पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles