उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भाईचारा बनाम भाजपा है: अखिलेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भाईचारा बनाम भाजपा है: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव और आरएलडी के जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज शामली में संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित किया.

कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कहा: ‘यहां किसान जागरुक और समझदार है.किसानों के लिए सबसे पहले रास्ता दिखाने वाले चौधरी चरण सिंह को याद करता हूं.ये भाईचारा बनाम भारतीय जनता पार्टी चुनाव है

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा: ‘निगेटिव पॉलिटिक्स को लोग हटाना चाहते हैं. भाजपा के विधायकों का तिरस्कार हो रहा है. ये लोग आम बजट 2022 को अमृतकाल का बजट बताते हैं तो क्या पहले वाले जहर थे.

अखिलेश ने बजट को लेकर भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा: उन्‍होंने कहा-गरीबों के लिए हीरे सस्ते किए हैं. ये लोग परेशानी का निराकरण नहीं कर पाए.अखिलेश ने आज जनता से ये वादा किया कि ओल्ड पेंशन बहाल होने का भरोसा लिया और कहा कि सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त होगी.

ग़ौर तलब है कि भाजपा हमेशा कानून व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधती रही है. अखिलेश ने आज कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए फोर्स ओर गाड़ी बढ़ाई जाएगी और कानून व्यवस्था के साथ खिलावाड़ करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी.

साथ ही कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए राष्‍ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी ने कहा, ‘गन्ना जीतेगा, जिन्ना हारेगा. उन्होंने कहा कि हमारा जवान वोटर उम्मीद और विश्वास के साथ आया है’ साथ ही जयंत चौधरी ने भाजपा द्वारा पेश किये गए बजट पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है. इस साल 73 हजार करोड़ केवल मनरेगा के लिए आवंटित किया था. इस बजट में केवल 44 दिन का काम दिया गया. इसके साथ ही पीएम फसल बीमा योजना का भी बजट घटाया है. ‘डबल इंजन’ की मार पड़ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles