अब फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम होगा अयोध्या कैंट

अब फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम होगा अयोध्या कैंट

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ सालों में कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले हैं अब फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर इस स्टेशन का नया अयोध्या कैंट कर दिया गया है

बता दें कि फैज़ाबाद की जगह अयोध्या के जिला बनने के बाद भाजपा के सांसद लल्लू सिंह ने रेलवे को ये प्रस्ताव दिया था कि फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल कर अयोधया कैंट कर देना चाहिए जिस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। ये जानकारी शनिवार को वाराणसी पहुंचे लखनऊ के डीआरएम ने दी। साथ ही उन्होंने बताया कि फैजाबाद स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट होगा। अयोध्या, अयोध्या कैंट और रामघाट स्टेशनों को विकसित भी किया जाएगा।

डीआरएम ने ये भी कहा कि अयोध्या के स्टेशन को विकसित करने से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना होगा साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे अयोध्या के स्टेशनों को कुछ इस तरह विकसित करने की योजना बन रही है कि स्टेशन से ही श्रदालुओं को अयोध्या के धार्मिक महत्व का एहसास हो सके।

बता दें कि इससे पहले भी वाराणसी के मंडुवाडीह का नाम बदल कर बनारस और मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया है। इलाहाबाद का भी नाम प्रयागराज किया गया है कि साथ ही यहाँ के कई स्टेशनों का नाम बदला गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles