Site icon ISCPress

अब फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम होगा अयोध्या कैंट

अब फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम होगा अयोध्या कैंट

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ सालों में कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले हैं अब फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर इस स्टेशन का नया अयोध्या कैंट कर दिया गया है

बता दें कि फैज़ाबाद की जगह अयोध्या के जिला बनने के बाद भाजपा के सांसद लल्लू सिंह ने रेलवे को ये प्रस्ताव दिया था कि फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल कर अयोधया कैंट कर देना चाहिए जिस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। ये जानकारी शनिवार को वाराणसी पहुंचे लखनऊ के डीआरएम ने दी। साथ ही उन्होंने बताया कि फैजाबाद स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट होगा। अयोध्या, अयोध्या कैंट और रामघाट स्टेशनों को विकसित भी किया जाएगा।

डीआरएम ने ये भी कहा कि अयोध्या के स्टेशन को विकसित करने से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना होगा साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे अयोध्या के स्टेशनों को कुछ इस तरह विकसित करने की योजना बन रही है कि स्टेशन से ही श्रदालुओं को अयोध्या के धार्मिक महत्व का एहसास हो सके।

बता दें कि इससे पहले भी वाराणसी के मंडुवाडीह का नाम बदल कर बनारस और मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया है। इलाहाबाद का भी नाम प्रयागराज किया गया है कि साथ ही यहाँ के कई स्टेशनों का नाम बदला गया है।

Exit mobile version