उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट हुआ Unverified, ब्लू टिक हटा

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट हुआ Unverified, ब्लू टिक हटा, माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के उनके ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया, यह सूचना आज शनिवार को उपराष्ट्रपति के कार्यालय की तरफ़ से दी गई।

जानकारी के लिए यह बता दें कि ब्लू टिक से अकाउंट verified माना जाता है और अब माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने ब्लू टिक हटा कर उनके अकाउंट को Unverified कर दिया है, और अभी इसके पीछे क्या वजह है यह बात भी सामने नहीं आई है।

ट्विटर के इस फ़ैसले की सोशल मीडिया पर लोगों ने आलोचना की, BJP के एक नेता सुरेश नाखुआ ने ट्विटर से उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का कारण पूछते हुए कहा कि यह भारत के संविधान पर हमला है।
कुछ लोगों ने यह कहा कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का ट्विटर अकाउंट ऐक्टिव न होने के कारण ब्लू टिक हटा लिया गया।

पिछले महीने में यह न्यूज़ आई थी कि ट्विटर अकाउंट को अलग अलग कैटेगरी में बांटा जाएगा, जिसके बाद अलग अलग प्रोफेशन से आए लोगों को अलग ग्रुप में डाला जाएगा जिसमें नेताओं को अलग लेवल दिया जाएगा ।

अकाउंट ऐक्टिव है या नहीं इसे पिछले 6 महीनों के आंकड़ों से चेक किया जाता है कि यूज़र ने इस 6 महीने में अकाउंट का प्रयोग किया या नहीं।

एक यूज़र ने बताया कि 23 जुलाई 2020 के बाद से उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने एक भी ट्वीट नहीं किया, ट्विटर के नियम और उसकी पॉलिसी के मुताबिक़ ब्लू टिक ऐसे अकाउंट से हटा दिए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles