जैकलीन फर्नांडीस को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन

जैकलीन फर्नांडीस को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को ईडी ने जालसाज सुकेश चंद्रशेखर मामले में समन जारी किया है।

जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी पूछताछ करेगी। कहा जा रहा है कि जैकलीन फर्नांडीस शुक्रवार को दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर पहुंच सकती हैं। अगस्त में भी जैकलीन फर्नांडीस ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में अपने बयान दर्ज कराए थे।

तिहाड़ जेल में बंद 27 वर्षीय सुकेश चंद्रशेखर पर 15 एफआईआर दर्ज की गई हैं। शानदार जीवन शैली एवं अपनी विलासितापूर्ण जिंदगी के लिए उसने बेंगलुरु और चेन्नई समेत कई स्थानों पर लोगों से करोड़ों रुपए ठगे हैं। फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में भी लगभग 200 करोड रुपए की ठगी की थी।

सुकेश चंद्रशेखर और उसकी तथाकथित पत्नी अभिनेत्री लीना पोल पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 23 अगस्त को ED ने उसका आलीशान बंगला और 82,5 लाख रुपए और 1 दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को ज़ब्त किया है।

सुकेश पर जेल के अंदर से रहते हुए ही 200 करोड़ रुपए की रंगदारी का रैकेट चलाने का भी आरोप है। उस पर राजनेताओं से निकटता के आरोप लगाते हुए कहा गया है कि वह लोगों का काम करवाने के नाम पर भी 100 से अधिक लोगों को ठग चुका है। सुकेश पर जबरन धन उगाही के मामले भी हैं।

सुकेश चंद्रशेखर खुद को मुख्यमंत्री का बेटा बता कर के लोगों को ठग चुका है। वह तमिलनाडु में आमतौर पर बीकन वाली कार से चलता था। वह दावा करता था कि वह तत्कालीन मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का बेटा है। आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी का भतीजा एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का सचिव बन कर भी उसने कई लोगों को ठगा है।

उसने केरल में एक प्रचार कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लाने का वादा करते हुए भी 20 लाख रुपए लिए थे हालांकि केरल में ही एक शोरूम के उद्घाटन के लिए वह तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर पहुंचा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles