पोलियो की तरह दुनिया को दूसरे वायरस से बचा सकती है वैक्सीन

पोलियो की तरह दुनिया को दूसरे वायरस से बचा सकती है वैक्सीन: यूनिसेफ, कोरोना वायरस महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों का रोज़ाना आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वैक्सीनेशन का काम भी चल रहा है लेकिन इसके बावजूद रोज़ाना लाखों में कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं और हज़ारों की तादाद में लोग मर रहे हैं

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच, यूनिसेफ का कहना है कि टीके हमें अन्य वायरस जैसे पोलियो से बचाने में मदद कर सकते हैं।

यूनिसेफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो को साझा करते हुए लिखा “टीके हमें पोलियो जैसे अन्य वायरस से बचाने में मदद कर रहे हैं। ” वैक्सीन पोलियो की तरह दुनिया को अन्य वायरस से भी बचा सकती है वीडियो में बताया गया, “पिछली शताब्दी तक पोलियो एक खतरनाक और पूरी दुनिया में फैलने वाली बीमारी थी. लेकिन अब डरने की कोई बात नहीं है. वैक्सीन आने के बाद पोलियो के मामलों में भी भारी कमी आई है.”

ग़ौर तलब है कि पोलियो के खिलाफ दो टीके 1950 में सफलतापूर्वक विकसित किए गए थे और तब से सभी देश पोलियों के खिलाफ विश्व स्तर पर एक साथ काम कर रहे हैं। सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। यही कारण है कि आज इन टीकों से पोलियों जैसे कई बीमारियां बच्चों से दूर हो गई हैं ये कहना भी सही है की पूरी दुनिया से लगभग पोलियो अब ख़त्म हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles