बिना मास्क प्रचार करते दिखे यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव – बैठक में मौजूद UP प्रभारी कोरोना पॉज़िटिव

बिना मास्क प्रचार करते दिखे यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव – बैठक में मौजूद UP प्रभारी कोरोना पॉज़िटिव

यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बिना मास्क के चुनाव का प्रचार करते हुए देखे गए साथ ही भाजपा UP प्रभारी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के देखते हुए लखनऊ में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की कल एक बैठक हुई, जिस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ साथ यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह और पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.

बता दें कि बैठक के बाद ही राधा मोहन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन बैठक में उनके बगल में बैठे रहे स्वतंत्र देव सिंह बैठक के बाद डोर-टू-डोर कैम्पेन पर भी गए थे, जहां उन्होंने कई जगह मास्क लगाना भी ज़रूरी नहीं समझा.

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच और बैठक में एक कोरोना पॉजिटिव के बगल में बैठने वाले यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रचार के दौरान मास्क के बिना मतदाताओं से मिलते हुए दिखे. वो उनके घरों पर पोस्टर चिपकाते और उन्हें तिलक लगाते देखे गए. कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि स्वतंत्र देव सिंह जिनसे मिल रहे हैं, उन्होंने भी मास्क नहीं पहने हुए हैं.

बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा: ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. लक्षण बहुत शुरुआती हैं, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच करवा लें.’

 

गौरतलब है कि शनिवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक किसी भी तरह की रैली, सभा, रोड शो पर रोक लगा दी थी. इसके साथ ही वर्चुअली माध्यमों का इस्तेमाल करने पर जोर दिया था. ये फैसला देश में तेजी के साथ फैलते कोरोना वायरस और उसके नए वेरिएंट की वजह से किया गया था. लेकिन इसके बावजूद नेता जनता के बीच जा रहे हैं और कोरोना गाइड लाइन की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं

बता दें, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,334 नये मामले सामने आए हैं, वहीं चार मरीजों की मौत हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles