देश में दो दिन में बढे कोरोना के बीस हज़ार मामले

देश में दो दिन में बढे कोरोना के बीस हज़ार मामले

गृह मंत्रालय के तरफ देश में अक्टूबर महीने में कोरोना की तीसरी लहर के अनुमान के बाद एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले दिन जहां पूरे देश में 37,593 मामले सामने आए थे। अब वहीं, गुरुवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 46 हजार के पार पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46 हज़ार 164 नए मामले सामने आए हैं और 34हज़ार 159 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.63% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.58% है।’

ग़ौर तलब बात है कि देश में पिछले घंटों में हुई मौतों में भी थोड़ी गिरावट देखी गई है बुधवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 648 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, गुरुवार को मौतों का आंकड़ा घटकर 607 हो गया है।

बता दें कि दो दिन पहले मंगलवार को भारत में सिर्फ 25 हजार मामले सामने दर्ज किए गए थे। इसके बाद दो दिनों के 20 हजार कोरोना के मामलों की उछाल दर्ज किया जाना दर्शा रहा है कि कही न कही तीसरी लहर नज़दीक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के सामने आ चुके मामलों की संख्या 3 करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 33 हजार 725 सक्रिय केस हैं।…और देश में अब तक 4 लाख 36 हजार 365 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’ इसके साथ ही देश में अब तक 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles