कोरोना से पीड़ित मरीज़ों की लाशें को नदी में बहाया जा रहा है

कोरोना से पीड़ित मरीज़ों की लाशें को नदी में बहाया जा रहा है, बिहार के बक्सर ज़िले में आज सुबह गंगा नदी में तैरती कई लाशें दिखाई दीं, यह लाशें पानी में कई दिनों से पड़े रहने की वजह से फूल कर सड़ गई थीं, यह भयानक और डरावना दृश्य भारत में कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को दर्शाने के लिए काफ़ी है, बिहार और उत्तर प्रदेश से मिले हुए चौसा शहर में गंगा के किनारे पर दर्जनों लाशें बिछी हुई थीं।

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सुबह सवेरे लोग जब सो कर उठे तो उन्हें ऐसे भयानक मंज़र देखने को मिले, स्थानीय प्रशासन का मानना है कि यह लाशें उत्तर प्रदेश से बह कर आई हैं और यह कोरोना मरीज़ों की लाशें हैं, प्रशासन का अंदाज़ा है कि परिवार को इन्हें दफ़्न करने के लिए जगह नहीं मिली तो इसे गंगा में बहा दिया गया।

अधिकारी अशोक कुमार ने चौसा ज़िला के महादेव घाट पर कहा कि पानी में तैरती हुई लगभग 40-45 लाशें दिखाई दीं, अशोक कुमार के अनुसार ऐसा लगता है कि इन लाशों को नदी में फेंक दिया गया है, सूत्रों के अनुसार 100 के आसपास लाशें हो सकती हैं, एक दूसरे अधिकारी के के उपाध्याय के अनुसार इन फूली हुई लाशों को देखने के बाद ऐसा महसूस हो रहा है कि यह पांच से छः दिन से पानी में हो सकती हैं, हमें इसकी जांच करनी होगी कि यह उत्तर प्रदेश के किस शहर से बह कर आई हैं।

लोगों में मचा कोहराम
शहर के लोगों के बीच इन लाशों के मिलने के बाद से अफ़रा-तफ़री मच गई, उन्हें लगता है कि इन लाशों के इतने दिनों तक पानी में पड़े रहने से पानी दूषित हो चुका है अब डर है कि कहीं पानी की वजह से इंफेक्शन न फैल जाए, गांव के नरेंद्र कुमार कहते हैं कि लोगों को इंफेक्शन का डर है, हमें इन लाशों को दफ़नाना होगा, उन्होंने कहा कि एक अफ़सर आए थे और उन्होंने कहा कि लाशों को साफ़ कर दो पांच सौ रुपए दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles