कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं होने का दावा खोखला और झूठा: पी चिदंबरम

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार का देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी न होने का दावा खोखला है उन्होंने कहा अगर कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं है तो टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले लोगों को अस्पतालों से वापस क्यों लौटना पड़ रहा है.

पूर्व गृह मंत्री ने देश में एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बहरहाल, हमें सरकार को आगाह करना है कि इस फैसले के साथ उसके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी भी आई है.”

चिदंबरम ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि आज देश में पहली और सबसे बड़ी जरूरत अधिक मात्रा में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है क्योंकि बहुत जगहों पर टीके की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पा रही है. उन्होंने दावा किया, ‘‘टीके की कमी नहीं होने का दावा खोखला और झूठा है.”

कांग्रेस नेता का कहना है कि एक मई से टीकों की मांग बढ़ेगी, ऐसे में केंद्र सरकार पर ज़रूरी है कि एक मई से पहले कोरोना वैक्सीन कि पूरी उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि लोगों को अस्पतालों से बग़ैर टीकाकरण करवाए न लौटना पड़े क्योंकि अगर लोगों को अस्पताल से बग़ैर टीकाकरण के लौटना पड़ा तो सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा. चिदंबरम ने कहा कि आने वाले दिनों में टीके की भारी मांग की संभावना को देखते हुए सरकार को अभी तैयारियां करनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles