इराक पार्लियामेंट चुनाव को लेकर सद्र मूवमेंट के नेता ने दी चेतावनी

इराक के शक्तिशाली राजनेता तथा वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मुक़्तदा सद्र ने इराक पार्लियामेंट चुनाव को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इराक चुनाव को टालने या कुछ समय बाद कराने के प्रयास में लगे लोगों को लेकर चेतावनी दी है।

सद्र मूवमेंट के प्रमुख मुक़्तदा सद्र ने एक ट्वीट करके कहा है कि कुछ ऐसे पक्ष हैं जो यह चाहते हैं कि संसदीय चुनाव को टाल या रद्द करा के देश की सुरक्षा को तबाह कर दें। उन्होंने कहा है कि ये पक्ष कुछ कार्यवाहियां करके इराक़ से अमेरिकी सैनिकों को बाहर निकलने से रोकना चाहते हैं और इसी तरह वह चाहते हैं कि इराक़ को सीरिया और इस्राईल के विवाद से जोड़ दें।

उन्होंने देश वासियों एवं इराकी दलों से विदेशी एजेंडों व अन्य देशों के अनुसार काम करने से दूर रहते हुए एक समग्र शांति की ओर आमंत्रित किया है और कहा है कि इराक़ को शांति की ज़रूरत है, ऐसी शांति जहाँ बॉथ पार्टी न हो, वह शांति जहाँ आतंकवाद ना हो, अवैध क़ब्ज़े ना हो, वह शांति जो इस्राईल से संबंधों के बिना हो, हिंसा के बिना हो और युद्ध तथा हत्या के बिना हो।

याद रहे कि इससे पहले इराक़ के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने इससे पहले 10 अक्तूबर को देश में संसदीय चुनाव कराने के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे और उसकी अंतर्राष्ट्रीय निगरानी पर बल दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles