राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, पहले वैक्सीनेशन फिर मन की बात

राहुल गाँधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, पहले वैक्सीनेशन फिर मन की बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात पर तंज कसते हुए कहा कि “मन की बात” सभी को टीका लगाकर की जा सकती है. बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार कोरोना और वैक्सीनेश को लेकर केंद्र पर निशाना साधते रहे हैं इससे पहले उन्होंने कोरोना और वैक्सीनेशन के मुद्दे को लेकर शनिवार को भी मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया था.

ग़ौर तलब है आज रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम से देश की जनता को संबोधित किया. इस कार्यक्रम से कुछ देर पहले राहुल गांधी ने उन पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया. जिसमे उन्होंने पीएम मोदी से सभी को वैक्सीन लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पहले वैक्सीनेशन फिर करें मन की बात.

पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन पर दिया था जोर
आज “मन की बात” कार्यक्रम में देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए कहा कि सभी लोगों को टीका लगवाना चाहिए और भम्र फैलाने वाले लोगों से बचना चाहिए, क्योंकि अगर आप वैक्सीन नहीं लगवाएंगे तो ये और ज़्यादा ख़तरनाक हो सकता है. साथ ही इन्होने कहा कि बड़े बुज़ुर्गों के वैक्सीनेशन के बारे में उन्होंने कहा कि मेरी माँ सौ साल की है उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज़ लिए है और वो बिल्कुल सही हैं

देश में वैक्सीनेशन की स्थिति
देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने की कोशिशें की जा रही हैं 21 जून से देशभर में टीकाकरण का नया चरण शुरू किया गया है.

बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की अब तक 31.51 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं, साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.15 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles