पिछले 24 घंटे में देश भर में कोविड के 4 लाख से ज्यादा नए मामले

पिछले 24 घंटे में देश भर में कोविड के 4 लाख से ज्यादा नए मामले, Covid-19 In India: देश में कोरोना वाइरस (Covid-19) की दूसरी लहर बेहद ख़तरनाक रूप ले चुकी है. शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, यह एक दिन में एक अब तक के सर्वाधिक मामले हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 4,01993 नए मामले आए हैं जबकि 3523 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या दो लाख के आंकड़े को पार करते हुए 2,08,330 हो गई है.

बता दें कि कोरोना के मामले अब डरावनी स्थिति में पहुंच चुके हैं, यह लगातार 10वां दिन है, जब देश में कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख से ज्यादा आए हों. अगर कोविड-19 संक्रमण के पिछले 10 दिनों का औसत निकाला जाए तो यह करीब 3.50 लाख नए मामले प्रतिदिन पर आता है.

बता दें कि जनवरी के महीने में इस खतरनाक वायरस की चपेट में कुल 4,79,409 लोग आए थे जबकि फरवरी में 3,50,548 लोग संक्रमित हुए थे. वहीं अकेले आज 4,01993 नए मामले सामने आए हैं. मार्च में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी थी, लेकिन फिर भी पूरे महीने में 10.25 लाख नए मामले दर्ज किए गए जबकि अप्रैल में हालात बेकाबू नजर आए, कल तक के आंकड़ों को जोड़ने के बाद अकेले अप्रैल के महीने में 66 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. अप्रैल 2021 में कोरोना के कारण 45,862 लोगों की मौत हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles