कोरोना केसों में दोबारा उछाल, प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई बैठक

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के केसों में तेज़ी से उछाल आया है जिसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में इस समय महत्‍वपूर्ण बैठक आयोज‍ित हुई. बैठक में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण भी मौजूद रहे.

न्यूज़ एजेंसी ISCPress के अनुसार देश के कुछ राज्‍यों, खासकर महाराष्‍ट्र और केरल में हाल के दिनों मे कोरोना के केसों काफी इज़ाफ़ा हुआ था जिसके देखते हुए आज प्रधानमंत्री कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई थी कोरोना के बढते केसों की वजह से महाराष्ट्र के कुछ शहरों में रात में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे ने ये भी कहा है कि अगर ऐसे ही केसों में वृद्धि दौर जारी रहा तो मुंबई में एक बार फिर से लॉकडाउन की नौबत आ सकती है.

ग़ौरतलब है कि देश में कोरोना के केसों के इस बढ़ते दौर के बीच मास्‍क न पहनने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से सख्‍ती बरती जा रही है. देश में भी एक समय कोरोना के नए केसों की संख्‍या कुछ समय पहले 10 हजार के आंकड़े के नीचे आ गई थी जो अब बढ़ते हुए रोजाना 13-14 हजार तक पहुंच है

बताते चले कोरोना के कण्ट्रोल होने के बाद मुंबई में रोज़ाना 350 केस थे लेकिन एक हफ्ते के अंदर अब रोज़ाना 900 तक पहुंच गया है इसी वजह से मुंबई में सभी तरह के राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी गई है, वहीं वहीं विवाह और बर्थडे पार्टी समारोह में एक साथ 50 से ज्यादा की भीड़ पर पाबंदी लगा दी गई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles